सार
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के कालियागंज में उग्र भीड़ ने थाना जला दिया। लोग नाबालिग लड़की की हत्या के खिलाफ थाने का घेराव करने जुटे थे। इसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था।
कालियागंज (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के कालियागंज में मंगलवार को उग्र भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया और उसे जला (Mob burnt police station in Bengal) दिया। नाबालिग लड़की की मौत से लोग आक्रोशित थे। बच्ची का शव पिछले सप्ताह नहर में मिला था।
आदिवासी और राजबंशी समुदायों के लोगों ने बच्ची की मौत मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। मंगलवार दोपहर को सैकड़ों लोगों ने कालियागंज थाना का घेराव किया। घेराव कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि रेप के बाद बच्ची की हत्या की गई। हालांकि, लड़की के शव के पोस्टमॉर्टम में प्रारंभिक रूप से संकेत मिला है कि उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ था।
लाठीचार्ज से भड़के लोग, थाने में लगा दी आग
मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में जुटे उग्र लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिया और पुलिस स्टेशन पर पथराव किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के जवानों ने लाठीचार्ज किया, जिससे लोग और भड़क गए। उग्र लोग थाना में घुस गए और आग लगा दी। एक गाड़ी को भी जला दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
21 अप्रैल को भी उग्र भीड़ ने की थी हिंसा
मृतका की उम्र 17 साल थी। उसका शव 21 अप्रैल को नहर में तैरता मिला था। लड़की के परिजनों और गांव के लोगों ने आरोप लगाया था कि रेप के बाद हत्या की गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था और कई दुकानों में आग लगा दी थी।
शव उठाकर भागते पुलिसकर्मियों का वीडियो हुआ था वायरल
इस घटना ने पंचायत चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच जुबानी जंग छेड़ दी है। टीएमसी ने भाजपा पर मामले का "राजनीतिकरण और सांप्रदायिकता" करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग की है और लड़की के परिवार को कानूनी सहायता देने का वादा किया है। इसी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें पुलिसकर्मी लड़की के शव को उठाकर भागते दिखे थे। इसके चलते सोमवार को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद के चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।