सार

रामेश्वर कैफे ब्लास्ट केस में भाजपा आईटीसेल के नेता अमित मालवीय की ओर से पश्चिम बंगाल के आतंकियों के पनागाह बन जाने के ट्टीट पर वेस्ट बंगाल पुलिस ने रीट्वीट कर जवाब दिया है।  

 

नेशनल डेस्क। बेंगलुरु रामेश्वर कैफे ब्लास्ट केस में एनआईए ने आतंकियों की पश्चिम बंगाल में गिरफ्तारी के बाद भाजपा आईटी सेल के नेता अमित मालवीय ने ट्टीट कर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल आतंकियों के लिए पनाहगाह बनता जा रहा है। ट्वीट पर पलटवार करते हुए वेस्ट बंगाल पुलिस ने मालवीय को जवाब दिया है। 

बेंगलुरू में रामेश्वर ब्लास्ट मामले में एनआईए ने एनआईए की टीम पश्चिम बंगाल से आतंवादी शाजिब को ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को ही एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। 

भाजपा के अमित मालवीय ने ट्वीट में कही ये बात
आतंकियों के पश्चिम बंगाल से पकड़े जाने के मामले में भाजपा के आईटी सेल की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार को घेरने की कोशिश की गई है। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया है, एनआईए ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट में दो मुख्य संदिग्धों मुसाविर हुसैन शाजिब और साथी अब्दुल मथीन अहमद ताहा को कोलकाता से हिरासत में लिया। दोनों संभवतः कर्नाटक के शिवमोग्गा में आईएसआईएस सेल से जुड़े हैं। ये भी लिखा है कि दुर्भाग्य से ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल आतंकियों का पनाहगाह बन गया है। 

Contrary to the claims made by

@amitmalviya

, the fact is that, two suspects in the Rameshwaram Cafe blast case have been arrested from Purba Medinipur in a JOINT operation by the West Bengal Police and the Central Intelligence Agencies

पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा के ट्वीट का दिया जवाब
भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय के ट्वीट पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है। पुलिस ने ट्वीट किया है कि पश्चिम बंगाल कभी भी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा है और राज्य पुलिस अपने लोगों को नापाक गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सतर्क रहेगी।