सार

बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जांच एजेंसी ने अब तक पार्थ और उसकी करीबी अर्पिता के घर से अकूत संपत्ति बरामद की है। हालांकि, अब ईडी की निगाहें अर्पिता मुखर्जी की उन तीन कंपनियों पर भी है, जिनकी वो डायरेक्टर है। 

Arpita Mukherjee: बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की कार्रवाई लगातार जा रही है। जांच एजेंसी ने अब तक इस घोटाले के प्रमुख आरोपी पार्थ चटर्जी और उसकी करीबी अर्पिता के अलग-अलग ठिकानों पर एक के बाद एक छापेमारी की। इस दौरान ईडी को अर्पिता के अलग-अलग घरों से 50 करोड़ नगद के अलावा 4 करोड़ का गोल्ड और 20 मोबाइल फोने भी मिले। इसके अलावा अर्पिता के पास 4 लग्जरी कारें भी हैं। हालांकि, ये कारें अर्पिता के घर से गायब बताई जा रही हैं। 

अर्पिता के पास ये 4 लग्जरी कारें : 
रिपोर्ट के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी के पास जो 4 लग्जरी कारें हैं, उनमें मर्सडीज बेंज, ऑडी A4, होंडा सीआरवी और होंडा सिटी शामिल हैं। इनमें से 2 कारें होंडा सिटी (Honda City) और ऑडी (Audi A4) अर्पिता मुखर्जी के नाम पर हैं। कहा जा रहा है कि गायब हुई इन 4 कारों में भी बड़ी मात्रा में कैश है। फिलहाल ईडी इन कारों की तलाशी के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है। 

पहली छापेमारी में क्या मिला?
अर्पिता के घर 21 जुलाई को हुई पहली छापेमारी में 21 करोड़ रुपए कैश मिले। इसमें ज्यादातर नोट 2 हजार और 500 के थे। इसके अलावा ईडी को यहां से 80 लाख रुपए की ज्वैलरी और 20 मोबाइल फोन भी मिले। इसके साथ ही ईडी को एक काली डायरी भी मिली, जिसमें शिक्षा भर्ती घोटाले के लेनदेन को लेकर कई बातें कोडवर्ड में दर्ज थीं। इसके अलावा ईडी को अर्पिता के घर से 60 लाख रुपए की विदेशी करेंसी भी मिली थी 

दूसरी छापेमारी में क्या मिला?
ईडी की दूसरी छापेमारी अर्पिता के बेलघोरिया वाले फ्लैट पर हुई। यहां से ईडी ने 29 करोड़ रुपए कैश और 4 करोड़ रुपए का सोना बरामद हुआ। इसके अलावा ईडी को यहां भी 3 डायरियां मिलीं, जिनमें घोटाले के लेनदेन को लेकर कई बातें लिखी हुई हैं। बता दें कि ईडी अब तक अर्पिता के 4 ठिकानों और पार्थ चटर्जी के 17 ठिकानों पर रेड मार चुकी है। 

अब ईडी की रडार पर अर्पिता मुखर्जी के ये कंपनियां : 
पहली कंपनी : अर्पिता मुखर्जी की पहली कंपनी सिम्बायोसिस मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड है, जो अब ईडी की रडार पर है। अर्पिता मार्च 2011 से इस कंपनी की डायरेक्टर हैं। जुलाई, 2021 में कल्याण धर को भी इसी कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था। 

दूसरी कंपनी : अर्पिता की दूसरी कंपनी जो ईडी की रडार पर है, उसका नाम सेंट्रील इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड है। 9 नवंबर 2011 को अर्पिता इस कंपनी की डायरेक्टर बनीं। 2011 में अर्पिता की नियुक्ति के बाद कल्याण धर को 2018 में इस कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी स्पेशल मशीनरी बनाती है।

तीसरी कंपनी : अर्पिता की तीसरी कंपनी का नाम Arpita Echhay Entertainment Private Limited है। इस कंपनी से वो 2014 में जुड़ीं। इस कंपनी में भी कल्याण धर डायरेक्टर हैं। ईडी की रडार में अब ये कंपनी भी शामिल है। 

ये भी देखें : 

Arpita Mukherjee: पहले नौकरी छोड़ी फिर पति, अमीर बनने की चाहत अर्पिता को खींच लाई यहां

सेकेंड हैंड कार से चलने वाली अर्पिता कभी रहती थी इस घर में, जानें कैसे बन गई आलीशान फ्लैटों की मालकिन