सार

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में TMC नेता सैफुद्दीन लस्कर की हत्या कर दी गई। इसके बाद भीड़ ने एक संदिग्ध को मार डाला और कई घरों को जला दिया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन लस्कर (Trinamool leader Saifuddin Laskar) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साई भीड़ ने संदिग्ध को पीट-पीटकर मार डाला। इसके साथ ही कई घरों को जलाया गया है।

इस घटना से जिले में तनाव फैल गया है। भीड़ ने कई घरों को जला दिया। हत्याकांड और इसके बाद हुई मॉब लिंचिंग को लेकर तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी CPM के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

घर के बाहर सैफुद्दीन लस्कर की गोली मारकर हत्या

तृणमूल नेता सैफुद्दीन लस्कर की सोमवार सुबह जॉयनगर में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। लस्कर जॉयनगर के बामुंगाची क्षेत्र में तृणमूल इकाई के प्रमुख थे। उनकी पत्नी पंचायत प्रधान हैं। सैफुद्दीन को गोली मारे जाने की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक जुट गए। भीड़ ने एक आदमी को सैफुद्दीन की हत्या के शक में पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। भीड़ ने इलाके में मौजूद कई घरों को जला दिया।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: उडुपी में महिला और उसके 3 बेटों का खौफनाक मर्डर, 12 साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा

पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

तृणमूल के नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि CPM के समर्थक सैफुद्दीन लस्कर की हत्या के पीछे हैं। सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने आरोप को खारिज किया है। उन्होंन कहा कि हत्या तृणमूल के भीतर आंतरिक कलह के चलते हुई है। सीपीएम पर दोष मढ़ने से कोई फायदा होने वाला नहीं है। पुलिस मामले की जांच करे और बताए कि सच्चाई क्या है। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आगरा के होटल में महिला से गैंगरेप, जमीन पर घसीटा-पीटा, चीखने-चिल्लाने पर भी किसी ने नहीं की मदद