सार
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है। दुनिया के 114 देशों में 1,18,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दी है। चीन के वुहान शहर में 31 दिसंबर 2019 को पहला मामला सामने आया।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला दी है। दुनिया के 114 देशों में 1,18,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दी है, जिसके बाद दिल्ली और हरियाणा ने भी कोरोना को महामारी घोषित कर दिया। देश में कोरोना के 74 मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि कोरोना का पहला मामला चीन के वुहान शहर में 31 दिसंबर 2019 को आया था।
भारत सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया
30 एयरपोर्ट और 12 बंदरगाहों पर निगरानी
भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सबसे पहले 17 जनवरी को तीन एयरपोर्ट (मुंबई, दिल्ली और कोलकाता) पर परीक्षण शुरू किया। फिर 21 जनवरी को 4 और एयरपोर्ट (चेन्नई, कोचीन, बेंगलुरु, हैदराबाद) में परीक्षण की शुरुआत की गई। फिर 30 एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की जांच की जाने लगी। इसके अलावा 12 प्रमुख बंदरगाहों और 65 गैर-प्रमुख बंदरगाहों पर पहुंचने वाले लोगों की भी जांच शुरू की गई।
15 अप्रैल तक वीजा निलंबित
सरकार ने सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित कर दिया है। इसके अलावा ओसीआई कार्ड धारकों को दी जाने वाली वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा भी 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित कर दी गई है।
विदेश से आने वाले नागरिकों को क्वारंटिन में रखा जाएगा
15 फरवरी 2020 के बाद चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा से आने वाले भारतीय नागरिकों सहित सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटिन में रखा जाएगा।
केरल में कोरोना से निपटने की तैयारी
कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कोच्चि में दो रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक रोबोट फेस मास्क, सेनिटाइजर और टिशू पेपर बांटता है और दूसरा कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के कैंपेन की जानकारियों को दिखाता है।
राष्ट्रपति भवन संग्रहालय बंद
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर और चेंज ऑफ गार्ड समारोह अगले नोटिस तक आम जनता के लिए बंद रहेंगे। राष्ट्रपति भवन भी 13 मार्च से अगले नोटिस तक आम जनता के लिए बंद रहेगा।
भारत में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि
भारत में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत की पुष्टि हो गई है। पहला मामला कर्नाटक से सामने आया है। यहां 75 साल की बुजुर्ग की मौत हो गई। रिपोर्ट आई तो पता चला कि मौत की वजह कोरोना वायरस है। मृतक कुछ दिन पहले सऊदी अरब से लौटा था।