सार

अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम (TIME) मैगजीन ने 2022 की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट जारी की है। इस सूची में तीन भारतीय भी शामिल हैं। इसमें सुप्रीम कोर्ट की वकील करूणा नंदी (Karuna Nundy) और कश्मीरी ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट खुर्रम परवेज (Khurram Parvez) को भी जगह मिली है।

TIME 2022 Most influential People: दुनिया की मशहूर मैगजीन टाइम (TIME) ने 2022 के 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची जारी की है। इनमें 3 भारतीय भी शामिल हैं। इस लिस्ट में बिजनेसमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) के अलावा सुप्रीम कोर्ट की वकील करूणा नंदी (Karuna Nundy) और कश्मीरी ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट खुर्रम परवेज (Khurram Parvez) को भी शामिल किया गया है। बता दें कि टाइम मैगजीन ने गौतम अडाणी को जहां टाइटन्स कैटेगरी में शामिल किया है तो वहीं, करुणा नंदी और खुर्रम परवेज को लीडर्स कैटेगरी में रखा है। 

कौन हैं करुणा नंदी : 
टाइम मैगजीन के मुताबिक, करूणा नंदी (Karuna Nundy) सुप्रीम कोर्ट की वकील होने के साथ ही साथ एक्टिविस्ट भी हैं। वो महिला अधिकारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली वकील और एक्टिविस्ट हैं। 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले के बाद बने भारत के बलात्कार विरोधी बिल में उन्होंने बड़ा काम किया है। बता दें कि 2020 में फोर्ब्स मैगजीन ने करुणा को 'सेल्फ मेड वूमेन 2020' सूची में नॉमिनेट किया था। 

कैम्ब्रिज और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई : 
करुणा नंदी (Karuna Nundy) का जन्म 28 अप्रैल, 1976 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ। उनकी शुरुआती पढ़ाई सरदार पटेल स्कूल, भोपाल में हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में डिग्री ली है। इसके अलावा कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड से कानून की पढ़ाई की। बाद में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई के बाद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भी वकील के तौर पर काम किया है। बता दें कि 2019 में यूके की ओर से दुनिया भर में मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कानूनी रूपरेखा बनाने वाले विशेषज्ञों के एक नए पैनल के लिए वकील नियुक्त किया गया।  

करुणा नंदी को गाने लिखने का शौक : 
बता दें कि करुणा नंदी (Karuna Nundy) को इकोनॉमिक टाइम्स की जूरी ने 'कॉर्पोरेट इंडियाज फास्टेस्ट राइजिंग वुमन लीडर्स' की लिस्ट में शामिल किया था, जिसमें उन्हें 'कॉर्पोरेट जगत में कमर्शियल लॉ में एक्सपर्ट होने का हवाला दिया गया था। करुणा नंदी को गाने लिखने का शौक है। उनके मुताबिक, मैंने अपने पापा के 80वें बर्थडे पर एक जैज सॉन्ग लिखा था। यह दिलचस्प था, क्योंकि मेरे पापा की पॉजिटिव क्वालिटी पारंपरिक है और ये गाना काफी कुछ उसी के बारे में था। इसके साथ ही इस गीत में इस बात का भी जिक्र है कि मेरे पापा ने मुझे एक स्वतंत्र और मजबूत महिला बनने में मदद की। 

ये भी देखें : 

Time Person Of The Year Award मिलने से पहले 40 दिन में बदल गई Elon Musk की Economy

Tesla and SpaceX Ceo Elon Musk बने टाइम पर्सन ऑफ द ईयर, पृथ्‍वी के बाहर भी है प्रभाव