सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो राज्य में जाति जनगणना कराएंगे। उन्होंने सवाल किया कि सीएम केसीआर इस मामले में चुप क्यों हैं? 

हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो तेलंगाना में जाति जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने सीएम के चंद्रशेखर राव से सवाल पूछा कि जाति जनगणना पर चुक क्यों हैं?

राहुल गांधी ने भूपलपल्ली जिले में जनसभा किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "जाति जनगणना देश के लिए एक्स-रे की तरह काम करेगा। जब मैं जाति जनगणना पर बोलता हूं तो न पीएम कुछ कहते हैं और न तेलंगाना के मुख्यमंत्री।"

जाति जनगणना लेकर हो रही बहस
दरअसल, बिहार सरकार ने हाल ही में 2023 के लिए अपनी जाति जनगणना रिपोर्ट पब्लिश किया है। इससे पता चला है कि बिहार में किस जाति की जनसंख्या कितनी है। इस रिपोर्ट के आने के बाद देश में जाति जनगणना को लेकर बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस द्वारा जाति जनगणना कराए जाने की मांग की जा रही है।

कांग्रेस ने की मांग-समग्र कुटुंबा सर्वेक्षण का आंकड़ा जारी करे सरकार

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने जाति जनगणना कराने को लेकर मुख्यमंत्री केसीआर को पत्र लिखा था। इस खुले पत्र में कहा गया था कि सिर्फ जाति जनगणना से ही पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ न्याय हो पाएगा। उन्होंने सीएम से 2014 में बीआरएस सरकार द्वारा किए गए समग्र कुटुंबा सर्वेक्षण के आंकड़ों का खुलासा करने के लिए भी कहा था।

कांग्रेस ने जाति सर्वेक्षण को बनाया है मुद्दा

कांग्रेस ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जाति सर्वेक्षण को प्रमुख मुद्दा बनाया है। राहुल गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जाति जनगणना के महत्व पर जोर दिया था। कांग्रेस कार्य समिति ने भी सर्वसम्मति से राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना कराने का प्रस्ताव पास किया था। इसके साथ ही एक कानून के माध्यम से एससी, एसटी और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने की बात भी कही गई है। कांग्रेस ने कहा है कि आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।