सार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर लोकसभा में मंगलवार को भाजपा और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सोमवार को कांग्रेस नेता खड़गे की टिप्पणी का मुद्दा उठाया।
नई दिल्ली(New Delhi). कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर लोकसभा में मंगलवार को भाजपा और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सोमवार को कांग्रेस नेता खड़गे की टिप्पणी का मुद्दा उठाया और इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र(winter session of Parliament) 7 दिसंबर से शुरू हुआ। यह 29 दिसंबर तक चलेगा। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
एक 'कुत्ता' भी नहीं मरा वाले बयान पर बवाल
प्रश्नकाल के दौरान, जो 10 मिनट से कम समय तक चला, एक प्रश्न और उसके पूरक प्रश्न लिए गए। हालांकि, हंगामे के जारी रहने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही को सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बीच खड़गे की टिप्पणी को लेकर तीखी नोकझोंक हुई।
राजस्थान में सोमवार को एक रैली में खड़गे ने दावा किया कि जहां कांग्रेस देश के लिए खड़ी हुई और उसके नेताओं के सर्वोच्च बलिदान देने के बाद आजादी दिलाने में मदद की। वहीं देश के लिए भाजपा का एक कुत्ता भी नहीं मरा।" खड़गे ने कहा था कि हमने देश को आजादी दिलाई। देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी, लेकिन आपने क्या किया?
खड़गे के इस बयान पर राज्यसभा में भाजपा ने मांफी की मांग की है। पीयूष गोयल ने कहा कि खड़गे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। वे इसकी घोर निंदा करते हैं। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये डुप्लीकेट कांग्रेस है, नकली कांग्रेस है। जोशी ने कहा कि ये सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी जी की कांग्रेस नहीं है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने माफी मांगने से मना कर दिया।
यह भी जानिए
ये असली कांग्रेस नहीं है। जो स्वतंत्रता के लिए लड़े थे उनके परिवार के लोग सभी पार्टियों में हैं। ये कांग्रेस बिलकुल नकली कांग्रेस है-संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
कांग्रेस इतने निचले स्तर पर गिर जाएगी, ये किसी ने नहीं सोचा था। आजादी की लड़ाई में पूरा देश बलिदान देने के लिए तैयार था। वे लोग किसी दल के रूप में काम नहीं कर रहे थे-केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष इस तरह बोलेंगे, जिसको सुनकर हम सबके बहुत खराब लगता है, इसकी निंदा करना भी मुझे उचित नहीं लगता। हम दुश्मन नहीं प्रतिद्वंदी हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है इसी वजह से राजनीतिक स्तर गिरता है-केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था, भीतर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी-राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
विपक्ष ने बिहार जहरीली शराब त्रासदी में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दुरुपयोग को लेकर राज्यसभा से वॉकआउट किया। बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। बिहार से लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया।
यह भी पढ़िए
Year Ender: 2022 में PM मोदी की वो 10 तस्वीरें, जिन्हें देख 141 करोड़ देशवाशियों को हुआ गर्व
सरकारी पैसों से AAP की पब्लिसिटी के हेर-फेर में फंसे केजरीवाल, LG ने दिए 97 करोड़ की रिकवरी के आदेश