सार

केरल के अलाप्पुझा में एक 42 वर्षीय महिला की थुम्बा पौधे से बनी सब्जी खाने के बाद कथित तौर पर फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई। महिला ने पिछले गुरुवार को रात में यह सब्जी खाई थी जिसके बाद उसे शारीरिक परेशानी होने लगी।

चेरथला: आलप्पुषा में थुम्बा पौधे का उपयोग करके बनाई गई सब्जी खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई। महिला को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। चेरथला एक्सरे कवाला के पास देवीनिवास में नारायणन की पत्नी जे इंदु (42) की मौत हो गई। यूनियन बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर जयानंदन और पत्नी मीराबाई की बेटी हैं इंदु। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि फूड पॉइजनिंग से मौत हुई होगी।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार रात को महिला ने औषधीय पौधा समझकर थुम्बा पौधे का उपयोग करके सब्जी बनाई थी। इसके बाद उसे शारीरिक परेशानी होने लगी। शुक्रवार तड़के 3 बजे उसे चेरथला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए एर्नाकुलम के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, लेकिन शाम साढ़े छह बजे उसकी मौत हो गई। 

परिजनों ने बताया कि इंदु के अलावा उनके पिता जयानंदन ने भी थुम्बा पौधे की सब्जी खाई थी, जिसके बाद उन्हें भी शारीरिक परेशानी हुई। इंदु के शव का पोस्टमार्टम एर्नाकुलम सामान्य अस्पताल में कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और घर के आंगन में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। हाल ही में नींदूर कोंडूरेथ के रहने वाले सुरेंद्रन और अनीता दंपति की बेटी सूर्य सुरेंद्रन की अरली का फूल चबाने के बाद मौत हो गई थी।