सार

सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली, 192 देशों में बिना वीजा के यात्रा संभव! भारत 83वें स्थान पर, जानिए पूरी लिस्ट।

World Most powerful passports: दुनिया के सबसे बड़े अर्थव्यवस्था वाले अमेरिका का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट नहीं है। दुनिया के देशों के पासपोर्ट्स में कौन सबसे ताकतवर हैं इसकी लिस्ट रिलीज की गई है। द हेनली पासपोर्ट इंडेक्स रैंक्स ने 199 पासपोर्ट की लिस्ट जारी की है।

कोई भी व्यक्ति पासपोर्ट के साथ किसी देश में वीजा-फ्री होकर कितनी आसानी से यात्रा करता है इसी आधार पर लिस्ट बनायी गई है। दुनिया के सबसे बड़े अर्थव्यवस्था वाले अमेरिका का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट नहीं है। दुनिया की सबसे ताकतवर पासपोर्ट सिंगापुर का है। अगर आपके पास सिंगापुर का पासपोर्ट है तो आप दुनिया के 195 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट में दूसरे नंबर पर 5 देश

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट रखने वालों में दूसरे नंबर पर पांच देश हैं। दूसरे नंबर पर फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, इन पांच देशों के लोगों को 192 देशों में पासपोर्ट के साथ फ्री-वीजा एक्सेस है।

8 देशों के पासपोर्ट दुनिया के तीसरे नंबर पर

सबसे ताकतवर टॉप टेन पासपोर्ट लिस्ट में तीसरे नंबर पर दुनिया के 8 देश हैं। इन देशों में आस्ट्रिया, डेनमार्क, फिनलैंड, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड्स, साउथ कोरिया, स्वीडन शामिल हैं। इन देशों के नागरिकों के पासपोर्ट 191 देशों में फ्री वीजा के साथ सफर की अनुमति देते हैं।

ताकतवर पासपोर्ट देशों में चौथे नंबर पर यह देश

दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट रखने वाले देशों में चौथे नंबर पर पांच देश हैं। बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नार्वे, स्विट्जरलैंड, यूके का पासपोर्ट रखने वाले लोग 190 देशों में बिना वीजा के ट्रैवेल कर सकते हैं।

ताकतवर पासपोर्ट रखने वाले देशों में 5वें नंबर पर यह देश

ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों में पांचवें नंबर पर आस्ट्रेलिया और पुर्तगाल है। इन देशों का पासपोर्ट रखने वाले नागरिक 189 देशों का सफर बिना वीजा के कर सकते हैं।

छठवें नंबर पर यह देश

ताकतवर पासपोर्ट रखने वाले देशों में छठवें नंबर पर ग्रीस और पोलैंड हैं। इन दोनों देशों का पासपोर्ट रखने वाले 188 देशों का सफर बिना वीजा के करते हैं।

टॉप टेन ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों में 7वें नंबर पर कौन

टॉप टेन ताकतवर पासपोर्ट रखने वाले टॉप टेन देशों में सातवें नंबर पर चार देश हैं। कनाडा, चेकिया (Czechia), हंगरी और माल्टा का पासपोर्ट रखने वाले 187 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

अमेरिका का नंबर कहां?

दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों में टॉप टेन लिस्ट में अमेरिका का नंबर 8 है। यूएस के पासपोर्ट होल्डर्स दुनिया के 186 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। जबकि नौवें नंबर पर तीन देश हैं। एस्टोनिया, लिथुआनिया, यूएई का पासपोर्ट रखने वाले दुनिया के 185 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

दसवें नंबर पर कौन-कौन देश?

दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की टॉप टेन लिस्ट में 10वें नंबर पर आईसलैंड, लत्विया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया हैं। इन देशों का पासपोर्ट रखने वाले दुनिया के 184 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। यानी उनको वीजा लेने की आवश्यकता नहीं है।

भारत कहां पर है?

दुनिया के ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों में भारत का नंबर 83 है। वह 83वां नंबर मॉरितानिया, सेनेगल, ताजिकिस्तान के साथ शेयर करता है। भारत का पासपोर्ट होल्डर 58 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन: क्या है आपके शहर का रूट? 4 नवम्बर के ट्रेनों की लिस्ट