सार
कांग्रेस की युवा इकाई ने मोटरयान संशोधन विधेयक के कई प्रावधानों के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर वसूला जा रहा भारी-भरकम चालान कम करने की मांग की
नई दिल्ली. कांग्रेस की युवा इकाई ने मोटरयान संशोधन विधेयक के कई प्रावधानों के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर वसूला जा रहा भारी-भरकम चालान कम करने की मांग की। भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, ट्रांसपोर्ट भवन और कनाट प्लेस के इनर सर्किल में प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।
चालान की राशि कम करने की मांग
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के आयोजन के माध्यम से उनके संगठन ने चालान की राशि कम करने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘‘इस संशोधन कानून से लोगों को परेशानी हो रही है। चालान की राशि तो कई लोगों के मासिक वेतन से ज्यादा है। हमारी मांग है कि सरकार इसे कम करे।’’
युवा कांग्रेस का आरोप
युवा कांग्रेस का यह आरोप भी है कि यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में संबंधित वाहनों का पंजीकृत नंबर और दूसरे विवरण वेबसाइट पर अपलोड हो जाते है जो लोगों की निजता का उल्लंघन है।