सार
कर्नाटक के बेंगलुरू में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। प्रेम संबंधों में आड़े आने वाले भाई को उसकी बहन और उसके प्रेमी ने ही मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले का खुलासा 8 साल के बाद हो पाया है।
Karnataka Murder Case. कर्नाटक के बेंगलुरू में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। प्रेम संबंधों में आड़े आने वाले भाई को उसकी बहन और उसके प्रेमी ने ही मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले का खुलासा 8 साल के बाद हो पाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मृत युवक के शव को उसी झील में तलाशा जा रहा है, जहां 2015 में उसकी बॉडी के बाकी पार्ट्स मिले थे।
10 अगस्त 2015 को हुई हत्या
बेंगलुरू ग्रामीण पुलिस ने 8 साल के बाद हत्याकांड का पर्दाफाश किया है और आरोपी भाग्यश्री तलवार और उसके प्रेमी एस सुपुत्रा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 10 अगस्त 2015 को दोनों ने निंगाराजू नामक युवक की हत्या कर दी थी। निंगाराजू और भाग्यश्री भाई-बहन थे और जब निंगाराजू को भाग्यश्री के अफेयर का पता चला तो बहुत नाराज हो गया। क्योंकि उसका प्रेमी सुपुत्रा पहले से शादी शुदा था और अपनी पत्नी को छोड़कर भाग्यश्री के साथ रहता था। निंगाराजू उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ी हुआ। भाग्यश्री और सुपुत्रा ने मिलकर उसका सिर दीवार से दे मारा जिससे निंगाराजू की मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने दो एयर बैग खरीदे और लाश के टुकड़े करके दूसरे 11 अगस्त को झील में फेंक दिया।
4 दिन बाद शव हुआ था बरामद
पुलिस से अनुसार हत्या के 4 दिन पर 15 अगस्त 2015 को इनके शव के टुकड़े बैग के साथ झील में पाए गए। तब पुलिस ने पहचान की कोशिश की लेकिन संभव नहीं हो पाया क्योंकि शव का सिर नहीं मिल पाया था। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी यह केस अनसुलझा रहा और फिर कोर्ट ने केस को अनसॉल्ड माना और यह मामला फिर से ओपन किया गया। तब निंगाराजू के परिवार की खोज हुई और उसकी का ब्लड सैंपल लेकर डीएनए मैच किया गया और पहचान हो पाई।
नासिक में रहते थे दोनों आरोपी
हत्या करने के बाद दोनों आरोपियों ने जगह बदल दिया था और मोबाइल बंद कर दिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने हत्या के बाद से परिवार से भी संपर्क नहीं किया। पुलिस की जांच जारी रही और पता चला कि हत्यारोपी सुपुत्रा नासिक की किसी फैक्ट्री में काम करता है। पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। साथ ही भाग्यश्री को भी वहीं से गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस लाश के सिर को तलाश रही है।
यह भी पढ़ें