बेंगलुरु के नर्सिंग छात्र पर शादी का झांसा देकर जूनियर का यौन शोषण करने का आरोप है। धर्म का हवाला देकर शादी से मुकरने पर पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की। आरोपी अहमद यासीन के खिलाफ केस दर्ज है और वह फरार है।
बेंगलुरु: शादी का झांसा देकर दूसरे धर्म की अपनी जूनियर सहपाठी का यौन शोषण करने और धोखा देने के आरोप में एक नामी प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज के छात्र के खिलाफ देवनहल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। आरोपी केरल का रहने वाला अहमद यासीन है। मामला सामने आने के बाद से वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि यौन शोषण का यह मामला तब सामने आया, जब लड़के के धोखे से परेशान होकर लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
देवनहल्ली के पास एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में
पीड़िता देवनहल्ली के पास एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा है और आरोपी सेकेंड ईयर का छात्र है। दोनों केरल के रहने वाले हैं, इसी वजह से दोनों की जान-पहचान हुई और फिर प्यार हो गया। बाद में, दोनों देवनहल्ली के पास लिव-इन में रहने लगे। उस दौरान लड़के ने शादी का वादा करके लड़की का यौन शोषण किया। उसने दो बार जबरदस्ती उसका गर्भपात भी करवाया। आखिर में, उसने धर्म का हवाला देकर शादी करने से इनकार कर दिया।
इस धोखे से दुखी होकर पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। उस वक्त इलाज के लिए भी उसके पास पैसे नहीं थे, जिससे उसकी मुश्किलें और बढ़ गईं। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत बचाया और उसी कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि समय पर मदद मिलने से पीड़िता की जान बच गई और वह अब खतरे से बाहर है।
