किस BJP नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'बूढ़ी चुड़ैल', दे डाली सिर कलम करने की धमकी
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। TMC का यह रिएक्शन बीजेपी नेता संजय दास के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी को चुड़ैल बताते हुए सिर कलम करने की बात कही थी।

TMC ने वीडियो शेयर कर जताया विरोध
TMC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बीजेपी नेता संजय दास ममता बनर्जी को “चुड़ैल” कहते और उनका “सिर कलम करने” की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।
When the Prime Minister of the country himself normalises misogyny by catcalling an elected Chief Minister with “Didi, O Didi,” it’s no surprise that other @BJP4India leaders feel licensed to descend into outright criminality.
At BJP’s “Poriborton Sabha,” their Vice President of… pic.twitter.com/fj1UYd5Clt— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 24, 2026
क्या कहा बीजेपी नेता संजय दास ने
वीडियो में संजय दास कहते हैं, “यह बूढ़ी चुड़ैल पश्चिम बंगाल पर राज कर रही है। इसका सिर खड़ग (तलवार) से काट देना चाहिए।” संजय दास साउथ 24 परगना जिले में बीजेपी की मथुरापुर यूनिट के वाइस-प्रेसिडेंट हैं।
‘परिवर्तन सभा’ में दिया गया बयान
संजय दास ने यह बयान बीजेपी की ‘परिवर्तन सभा’ को संबोधित करते हुए दिया। इस कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे। वीडियो में संजय दास समेत अन्य बीजेपी नेताओं को दिलीप घोष को तलवार भेंट करते हुए भी देखा जा सकता है।
TMC का आरोप: महिला विरोधी सोच को बढ़ावा
TMC ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों ने महिला विरोधी सोच को सामान्य बना दिया है। पार्टी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद एक चुनी हुई महिला मुख्यमंत्री को “दीदी, ओ दीदी” कहकर संबोधित करते हैं, तो इससे बीजेपी नेताओं को इस तरह की बयानबाजी करने की छूट मिल जाती है।
लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई मुख्यमंत्री के खिलाफ हिंसा की अपील
TMC ने आरोप लगाया कि बीजेपी की ‘परिवर्तन सभा’ में मथुरापुर संगठनात्मक जिले के वाइस-प्रेसिडेंट संजय दास ने दिलीप घोष को खड़ग भेंट की, ममता बनर्जी को “चुड़ैल” कहा और खुले मंच से उनका सिर कलम करने की बात की। पार्टी ने इसे लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर हत्या की अपील बताया।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

