मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीवा विंध्य क्षेत्र के विकास का केंद्र है। प्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य है। रीवा में 2400 बेड का नया अस्पताल बनेगा और श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के विस्तार के लिए ₹350 करोड़ के कार्य शुरू हुए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीवा, विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए ट्रेन के इंजन की तरह काम कर रहा है, जो पूरे विंध्य को आगे बढ़ाने की गति दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश होने के नाते हर चुनौती को पार करते हुए सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है।

संकट में भी देशवासियों के साथ खड़ा रहा भारत- CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पहले भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन और आसपास के देशों में जाते थे। जब वहां युद्ध जैसे हालात बने, तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर भारतीय छात्र को सुरक्षित स्वदेश वापस लाकर देश की वैश्विक छवि को मजबूत किया।

मध्यप्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल लगातार 24 घंटे पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की गति तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

रीवा में नया अस्पताल भवन, 2400 से अधिक बेड की सुविधा

मुख्यमंत्री ने बताया कि रीवा में नया अस्पताल भवन बनने के बाद यहां 2400 से अधिक बेड की क्षमता उपलब्ध होगी। आज़ादी के बाद 55 वर्षों में प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन हमारी सरकार के कार्यकाल में मात्र 2 वर्षों में ही 5 नए शासकीय मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहे हैं। बहुत जल्द मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 50 तक पहुंच जाएगी।

रीवा में सुपर स्पेशलिटी इलाज की सुविधा

रीवा के नए अस्पताल भवन में कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और कैंसर के इलाज के लिए विशेष यूनिट स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से कैंसर मरीजों को उन्नत इलाज की सुविधा दी जाएगी।

350 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का समान महत्व है। विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली को भी मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल चुकी है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के कारण अब मध्यप्रदेश में मेडिकल अंडर-ग्रेजुएट सीटों की संख्या बढ़कर 5500 हो गई है।

हर साल 10 हजार नए डॉक्टर होंगे तैयार- मुख्यमंत्री मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश से हर साल लगभग 10 हजार डॉक्टर मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर बाहर निकलेंगे। इसके साथ ही नर्सिंग और पैरामेडिकल शिक्षा के लिए भी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। रीवा स्थित श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के विस्तारीकरण के लिए लगभग ₹350 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया गया है, जिसमें 15 अलग-अलग विकास कार्य शामिल हैं।