- Home
- News
- 7 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: मस्जिद का अवैध अतिक्रमण हटा, महाराष्ट्र में बीजेपी-कांग्रेस का अनूठा गठबंधन!
7 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: मस्जिद का अवैध अतिक्रमण हटा, महाराष्ट्र में बीजेपी-कांग्रेस का अनूठा गठबंधन!
7 जनवरी को देश-विदेश में ऐसी कई घटनाएं हुईं, जो सुर्खियों में हैं। इनमें दिल्ली की फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास हटाए गए अतिक्रमण से लेकर महाराष्ट्र के नगर परिषद चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के गठबंधन की खबर चर्चा में रही। जानते हैं दिनभर की 5 बड़ी खबरें।

1- दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद का अतिक्रमण हटा, पथराव के बाद 5 गिरफ्तार
दिल्ली में तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास का अतिक्रमण दिल्ली नगर निगम (MCD) ने हटाया। इस दौरान रात से ही बुलडोजर वहां पहुंच गए थे, लेकिन एक्शन बुधवार तड़के शुरू हुआ। दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश के बाद एमसीडी द्वारा की गई इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर पत्थरबाजी की, जिसमें 5-6 पुलिसवालों को चोटें आईं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में और भी दोषियों की धरपकड़ जारी है।
2- कुत्ते का मन नहीं जान सकते कि वो कब काटेगा- सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार 7 जनवरी को आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने सवाल उठाया कि स्कूलों, अस्पतालों और अदालत परिसरों के भीतर आवारा कुत्तों की क्या जरूरत है और उन्हें वहां से हटाने पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है? इतना ही नहीं, शीर्ष अदालत ने कुत्तों के चलते आम लोगों को होनेवाली परेशानी को लेकर भी सवाल उठाया। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा, हम एनिमल लवर हैं, लेकिन इंसानों को फिक्र भी है। आवारा कुत्तों से होने वाले खतरे को रोकना भी जरूरी है। कोर्ट ने साफ कहा कि उसका आदेश सड़कों के लिए नहीं, बल्कि संस्थागत क्षेत्रों के लिए है। इस मामले में अगली सुनवाई 8 जनवरी को सुबह 10.30 बजे फिर होगी।
3- महाराष्ट्र: नगर परिषद चुनाव जीतने बीजेपी-कांग्रेस ने मिलाया हाथ, जल्द टूटा गठबंधन
महाराष्ट्र की अंबरनाथ नगर परिषद में हुआ बीजेपी-कांग्रेस का गठबंधन कुछ ही समय में टूट गया। इसके टूटने से दोनों ही पार्टियों की जमकर किरकिरी हुई। कांग्रेस ने एक्शन लेते हुए बुधवार 7 जनवरी को अंबरनाथ में अपनी लोकल लीडरशिप के 12 लोगों को सस्पेंड कर दिया। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी गठबंधन को खारिज करते हुए इसमें शामिल बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। बता दें कि 60 सदस्यों वाली अंबरनाथ नगर परिषद में, शिवसेना ने 27 सीटें, बीजेपी ने 14, कांग्रेस ने 12, एनसीपी ने 4 और दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं।
4- 'नरेंदर सरेंडर' के बाद PM मोदी पर राहुल गांधी का नया तंज
'नरेंदर सरेंडर' के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नया तंज कसा और उन पर "दबाव में सरेंडर" करने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी की तुलना इंदिरा गांधी की लीडरशिप से करते हुए भी कई कटाक्ष किए। राहुल गांधी ने ट्रंप की हालिया टिप्पणियों का जिक्र करते हुए X पर "फर्क समझो सरजी" कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका से दबाव पड़ने पर पीएम मोदी झुक गए। "मैं इन बीजेपी-आरएसएस वालों को अच्छे से जानता हूं। उन पर थोड़ा दबाव डालो, वे डर के मारे भाग जाते हैं। जैसे ही ट्रंप ने वहां से इशारा किया 'मोदी जी आप क्या कर रहे हैं? नरेंद्र सरेंडर करो' और 'हां सर' कहकर मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया।" राहुल गांधी ने ये बात ट्रंप के उस दावे के ठीक बाद कि जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि मोदी ने उनसे मिलने का समय मांगा था।
5- ICC ने बांग्लादेश की मांग ठुकराई, भारत से बाहर मैच चाहता है BCB
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्डकप में खेलने से इनकार कर दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने मैच भारत से बाहर करवाने के लिए आईसीसी को चिट्ठी लिखी थी। इस पर बुधवार 7 जनवरी को ICC ने BCB की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उसने मैचों का वेन्यू भारत से बाहर रखने को कहा था। आईसीसी ने साफ कहा है कि भारत में बांग्लादेश के लिए कोई ठोस सुरक्षा खतरा सामने नहीं आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब इसे सुरक्षा के साथ ही बेइज्जती का मामला भी बताया है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

