गुरुग्राम में चलती स्कॉर्पियो पर नशे में धुत युवकों ने खतरनाक स्टंट किए। वीडियो वायरल होने पर सार्वजनिक व्यवहार को लेकर आलोचना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पब्लिक प्लेस में कैसे बर्ताव करना चाहिए, इस पर सोशल मीडिया में हर घटना के बाद बड़ी बहस छिड़ जाती है। देश हो या विदेश, पब्लिक प्लेस में भारतीयों के बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार शिकायतें आती रहती हैं। इसी बीच, नशे में धुत कुछ युवकों का एक्सप्रेसवे पर चलती कार में किया गया स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद, भारतीय युवाओं में नशे की लत और उनके पब्लिक में बर्ताव करने के तरीकों पर सोशल मीडिया में बड़ी बहस शुरू हो गई।
गाना और डांस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना पिछले रविवार देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 86 इलाके से गुजरने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाली सड़क पर हुई। सोशल मीडिया पर जो वीडियो फैला, वो एक बिज़ी सड़क पर चल रही स्कॉर्पियो के पीछे वाली कार के डैशकैम का था। एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में, जैसे ही एक काली स्कॉर्पियो आगे बढ़ती है, एक आदमी गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़ा दिखाई देता है।
इसी बीच, एक और शख्स स्कॉर्पियो की खिड़की से छत पर चढ़ जाता है। साफ पता चल रहा है कि दोनों ने खूब शराब पी रखी है। यह शख्स गाड़ी की छत पर बैठकर कार में बज रहे गाने पर डांस करने लगता है। बिज़ी सड़क पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते इन युवकों के वीडियो की खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने गाड़ी चलाने के तरीके से लेकर पब्लिक में बर्ताव करने के तरीकों तक पर अपनी राय दी।
कुछ कार मालिक...
ज़्यादातर कमेंट्स स्कॉर्पियो और थार मालिकों के खिलाफ थे। कुछ लोगों ने लिखा कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की वजह से समस्या और बढ़ रही है। वहीं, कुछ और लोगों ने कहा कि अधिकारियों को नेता कंट्रोल करते हैं और असल में उन पर लगाम लगाने की ज़रूरत है। कुछ ने तो यह भी लिखा कि रात में ट्रैफिक पुलिस सोती रहती है और शक है कि ज़्यादातर पुलिसवाले सुबह 8 से शाम 6 बजे तक ही ड्यूटी करते हैं। तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
