कोल्लम में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद 9वीं की छात्रा से रेप के आरोप में 26 वर्षीय युवक गिरफ्तार। आरोपी सचिन वर्गीस को कोट्टायम से पकड़ा गया। उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर भेजा गया है।
कोल्लम (केरला): इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद 9वीं क्लास की छात्रा से रेप करने वाले 26 साल के युवक को पकड़ लिया गया है। कोट्टायम के पेरुम्बाइक्काड के रहने वाले सचिन वर्गीस को शास्तामकोट्टा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने लड़की के माता-पिता की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद सचिन ने पता लगाया कि छात्रा के
घर पर कोई नहीं है और फिर उसका रेप किया। लड़की के बर्ताव में कुछ अजीब लगने पर जब माता-पिता ने पूछताछ की, तो उसने पूरी बात बताई। इसके तुरंत बाद माता-पिता ने शास्तामकोट्टा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परिवार की शिकायत पर लड़की का बयान दर्ज किया गया। केस दर्ज करने के बाद आरोपी को कोट्टायम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शास्तामकोट्टा मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। उस पर पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
कोल्लम: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद 9वीं क्लास की छात्रा से रेप करने वाले 26 साल के युवक को पकड़ लिया गया है। कोट्टायम के पेरुम्बाइक्काड के रहने वाले सचिन वर्गीस को शास्तामकोट्टा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक ने लड़की के माता-पिता की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद सचिन ने पता लगाया कि छात्रा के घर पर कोई नहीं है और फिर उसका रेप किया।
लड़की के बर्ताव में कुछ अजीब लगने पर जब माता-पिता ने पूछताछ की, तो उसने पूरी बात बताई। इसके तुरंत बाद माता-पिता ने शास्तामकोट्टा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। परिवार की शिकायत पर लड़की का बयान दर्ज किया गया। केस दर्ज करने के बाद आरोपी को कोट्टायम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शास्तामकोट्टा मुंसिफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है। उस पर पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
