Iran Protest: ट्रंप ने डाला आग में घी, ईरानियों को भड़काने बोल गए 1 बड़ी बात
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ईरान में पहले से जारी हिंसा के बीच आग में घी डालने का काम किया। उन्होंने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल लोगों से और उग्र होने की अपील की। ट्रंप यहीं नहीं रुके और कहा, आप अपना काम करो, मदद रास्ते में है।

ट्रंप ने की ईरान के संस्थानों पर कब्जा करने की अपील
ट्रंप ने अपने बयान में ईरानी प्रदर्शनकारियों से संस्थानों पर कब्जा करने को भी कहा। ट्रंप के इस बयान को ईरान के मजहबी शासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को दिया गया खुला समर्थन माना जा रहा है।
ईरानी अधिकारियों से सभी मीटिंग रद्द
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने यह साफ नहीं किया कि अमेरिका ईरान में सीधे दखल देगा या नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि वे ईरानी अधिकारियों के साथ होने वाली सभी मीटिंग रद्द कर चुके हैं। यह फैसला उन्होंने ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई के विरोध में लिया है।
ट्रंप का सोशल मीडिया पोस्ट क्या कहता है?
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ईरानी देशभक्तों, विरोध जारी रखो। अपने संस्थाओं पर कब्जा करो। हत्यारों और अत्याचार करने वालों के नाम याद रखो। उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। जब तक बेमतलब हत्याएं बंद नहीं होतीं, मैंने ईरानी अधिकारियों से सभी मीटिंग रद्द कर दी हैं। मदद आ रही है।”
ईरान में अब तक 2000 से ज्यादा मौतों का दावा
ईरान में पिछले तीन हफ्तों से जारी हिंसा के चलते अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें प्रदर्शनकारियों के अलावा सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ईरान की जनता वहां महंगाई, करेंसी की गिरती कीमत और मजहबी पाबंदियों की
25% इंपोर्ट टैरिफ का ऐलान, ईरान पर दबाव बढ़ा
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब, सोमवार को उन्होंने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर उनके प्रोडक्ट्स पर 25% आयात शुल्क (Import Tariff) लगाने का ऐलान किया। इस फैसले को ईरान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
ट्रंप की दोटूक, ईरान नहीं माना तो मिलिट्री एक्शन
ट्रंप ने यह भी साफ किया कि ईरान के खिलाफ कार्रवाई के लिए वह और ज्यादा सैन्य कार्रवाई (Military Action) के विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने कहा था, “प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा बंद नहीं हुई तो हम पूरी तरह से तैयार हैं।”
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

