जयपुर में मौत बनकर ऑडी दौड़ाने वालों का खतरनाक था सच, 'माथे पर बैठा था यमराज'
Jaipur Audi Car Accident : जयपुर में एक ऑडी कार ने सड़क जो तांडव मचाया उसने हर किसी का दिल दहला दिया। जो भी सामने आया उसको रौंदते चली गई, करीब 16 लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। एक की मौत भी हो गई। जो CCTV सामने आया है वह रोंगटे खड़े करने वाला है।

जब मौत बनकर दौड़ी ऑडी कार
पिंकसिटी जयपुर में शुक्रवार रात एक ऑडी कार सड़कों पर ऐसी मौत बनकर दौड़ी जो सामने आया उसे रौंदते हुए चली गई। कार करीब 16 लोगों को कुचलने के बाद एक पेड़ से जा टकराई। इस हदासे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं एक युवक की मौत भी हो गई।
जयपुर की सड़कों पर ऑडी का तांडव
ऑडी कार ने सड़क जो तांडव मचाया उसने हर किसी का दिल दहला दिया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
जो सामने आया उसे रौंदता चला गया
दरअसल, यह रफ्तार का कहर जयपुर के भीड़भाड़ वाले मानसरोवर एरिया का है। जहां 120 की स्पीड में रेसिंग कर रही ऑडी कार पहले तो डिवाइडर से टकराई फिर इस तरह बेकाबू हुई कि सड़क किनारे जो भी ठेला और युवक मिला उसे रौंदते हुए निकल चली गई।
शराब के नशे में 120 की रफ्तार से दौड़ाई
बताया जाता है कि ऑडी जिस वक्त सड़कों पर कहर मचा रही थी, उस दौरान उसमें चार लोग सवार थे। जिसमें एक पुलिस वाला भी था। बताया जाता है कि चारों शराब के नशे में इस तरह धुत्त थे कि उनको समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या कर रहे हैं। जब कार रूकी तो भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया, लेकिन तीन फरार हो गए।
ऑडी से कर रहा था रेसिंग
जयपुर पुलिस जांच में सामने आया है कि ऑडी कार चूरू का रहने वाला है, जिसको दिनेश रणवां चला रहा था। वहीं पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया उसने अपना नाम पप्पू बताया है। उसने बताया कि दिनेश ने एक और कार के साथ रेसिंग कर रहा था। इस दौरान गाड़ी की स्पीड 120 थी।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

