दावणगेरे में एक महिला अपनी 11 साल की बेटी संग पति के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। उसका आरोप है कि बेटी होने पर पति ने उसे छोड़ दिया और अब तलाक मांग रहा है। पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को बातचीत के लिए थाने बुलाया है।

दावणगेरे (कर्नाटक): 'मुझे मेरा पति चाहिए, बेटी को उसका पिता चाहिए', इसी मांग को लेकर एक महिला अपनी 11 साल की बेटी के साथ पति के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। यह हाई-वोल्टेज ड्रामा दावणगेरे शहर के चर्च रोड स्थित पीजे एक्सटेंशन में हुआ। धरने पर बैठी महिला का नाम विद्याश्री है। वह पीजे एक्सटेंशन में अपने ससुर वेंकटेश मूर्ति के घर के सामने अपनी बेटी के साथ बैठी है। विद्याश्री की शादी 12 साल पहले वेंकटेश मूर्ति के बेटे भार्गव से हुई थी। उनके खुशहाल परिवार में अब तूफान आ गया है और उसे न्याय के लिए सड़क पर उतरना पड़ा है।

बेटी पैदा होना ही झगड़े की वजह?

इस जोड़े की एक 11 साल की बेटी है। विद्याश्री ने गंभीर आरोप लगाया है कि बेटी पैदा होने की वजह से ही परिवार में झगड़ा शुरू हुआ। पिछले तीन साल से दोनों पति-पत्नी अलग रह रहे हैं। विद्याश्री ने रोते हुए कहा, 'मुझ पर झूठे आरोप लगाकर अब तलाक (Divorce) के लिए अर्जी दी है। लेकिन मुझे अपना घर बसाना है, मुझे मेरा पति चाहिए।'

पति के परिवार ने कहा- हमें उससे डर लगता है

दूसरी तरफ, पति भार्गव के परिवार वालों ने विद्याश्री के धरने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, 'हमें उससे डर लगता है। अगर उसने वहां खुद को कुछ कर लिया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?' पति के परिवार ने कहा कि मामला पहले से ही कोर्ट में है, इसलिए वे कानूनी तरीके से ही इस समस्या को सुलझाएंगे।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस धरने पर बैठी विद्याश्री और पति के परिवार वालों को बातचीत के लिए थाने ले गई है। फिलहाल, पुलिस स्टेशन में दोनों परिवारों के बीच सुलह या कानूनी प्रक्रिया पर बातचीत चल रही है।