प्यार बना अपराध! UP के कासगंज में किशोरी की हत्या, श्मशान में जलाया गया शव
उत्तर प्रदेश के कासगंज में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी के साथ जाने से नाराज परिजनों ने किशोरी की हत्या कर शव को श्मशान में जला दिया। पुलिस ने चिता बुझाकर अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेजे, जांच जारी है।

कासगंज ऑनर किलिंग मामला: झूठी शान में किशोरी की हत्या, शव श्मशान में जलाया
जिस घर में कभी हंसी की आवाजें गूंजती थीं, वहीं झूठी शान की क्रूरता ने एक मासूम जिंदगी छीन ली। उत्तर प्रदेश के कासगंज में प्रेम करने की ‘गलती’ की सजा किशोरी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। परिजनों ने न सिर्फ उसकी हत्या की, बल्कि सबूत मिटाने के लिए शव को श्मशान में जला दिया।
मामला कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस के अनुसार किशोरी दो दिन पहले गांव में ही रहने वाले अपने प्रेमी के साथ आगरा चली गई थी। शनिवार शाम परिजन दोनों को आगरा से वापस गांव ले आए। इसके बाद दोनों को गांव में करीब 50 मीटर की दूरी पर बने अलग-अलग कमरों में बंद कर बुरी तरह पीटा गया। रात में किशोरी की हत्या कर दी गई और शव को श्मशान में ले जाकर जला दिया गया। वहीं, प्रेमी किसी तरह परिजनों के चंगुल से बचकर भाग निकला।
यूपी 112 पर कॉल से खुला राज
रविवार सुबह किशोरी के प्रेमी के भाई ने यूपी 112 पर कॉल कर सूचना दी कि किशोरी की हत्या कर उसके परिजनों ने शव को श्मशान में जला दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई।
सूचना पर रविवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और श्मशान में जल रही चिता पर पानी डालकर आग बुझाई। अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और सीओ सदर आंचल चौहान फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
गांव में पसरा सन्नाटा, घरों पर ताले
हत्या की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही किशोरी और उसके प्रेमी के परिजन समेत कई ग्रामीण घरों पर ताला लगाकर गांव छोड़कर चले गए। गांव में किशोरी और उसके प्रेमी के मकानों के बीच की दूरी 100 मीटर से भी कम है, लेकिन पूछताछ के लिए कोई पुरुष ग्रामीण मौजूद नहीं था। सिर्फ दो-तीन घरों के दरवाजे खुले मिले, जहां महिलाएं थीं।
ताला खुलवाने में लगी डेढ़ घंटे की मशक्कत
पुलिस जब गांव पहुंची तो किशोरी और उसके प्रेमी के घरों पर ताले लटके मिले। आसपास के घरों का भी यही हाल था। पुलिस करीब डेढ़ घंटे तक किशोरी के घर का ताला खुलवाने की कोशिश करती रही। बाद में ताला खुलवाकर घर के अंदर जांच की गई।
पुलिस ने मामले में तीन टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। देर शाम दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि किशोरी प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि चिता को बुझाकर अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सवालों के घेरे में ‘इज्जत’ के नाम पर हत्या
यह घटना एक बार फिर समाज के उस चेहरे को उजागर करती है, जहां प्रेम को अपराध और ‘इज्जत’ को इंसानियत से ऊपर रखा जाता है। कासगंज की यह वारदात ऑनर किलिंग की उस कड़वी सच्चाई को सामने लाती है, जो आज भी कई जिंदगियों को निगल रही है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

