'दिल गर्व से भरा..तुम योद्धा' लालू के नाती ने वो किया जो परिवार में किसी ने नहीं किया...
Rohini Acharya News :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के नाती और रोहणी आचार्य के बेटे आदित्य सिंगापुर में वह काम करने जा रहे हैं, जिस पर पूरे परिवार को गर्व है। ऐसा काम किसी फैमिली मेंबर ने नहीं किया।

रोहणी आचार्य का लंबे अरसे बाद पोस्ट
अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने लंबे अरसे के बाद कुछ पोस्ट किया है। हालांकि इस बार उन्होंने किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं किया, बल्कि अपने परिवार यानि पति और बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं।
पति-बेटे के साथ सिंगापुर में रोहणी
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने 'एक्स' पर जो पोस्ट किया है उसमें वह अपने पति और बेटे के साथ नज आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है कि मेरा बेटा आदित्य 2 साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए जा रहा है।
आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है
रोहणी ने आगे लिखा-आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है , आज अपनी प्री - यूनिवर्सिटी ( Pre - University ) की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य 2 साल की Basic Military Training के लिए गया है ..
रोहणी आचार्य का साहसी पोस्ट
आदित्य .. तुम बहादुर , साहसी और अनुशासन के साथ रहने वाले हो, जाओ कमाल कर दिखाओ , हमेशा याद रखना जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही योद्धा बनते हैं .. हम सबों का सारा प्यार और हौसला हमेशा तुम्हारे साथ है..
नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य दूसरे पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, सही गलत पहचानने की नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी ..