- Home
- News
- Mumbai Mayor Row: मुंबई मेयर की कुर्सी किसके पास जाएगी.. BJP या शिवसेना? एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान
Mumbai Mayor Row: मुंबई मेयर की कुर्सी किसके पास जाएगी.. BJP या शिवसेना? एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान
BMC Mayor Election: मुंबई में मेयर को लेकर मचे घमासान के बीच डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार रात शिवसेना के 29 पार्षदों से देर रात मुलाकात की और बड़ा दावा किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी-शिवसेना के बीच खटास पर भी जवाब दिया। जानिए शिंदे ने क्या कहा..

शिवसेना पार्षदों से मिले एकनाथ शिंदे
मुंबई की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मुंबई मेयर को लेकर जारी सियासी खींचतान के बीच डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया है कि महायुति का ही मेयर बनेगा। इसी कड़ी में रविवार रात शिंदे ने शिवसेना के 29 नवनिर्वाचित कॉरपोरेटर्स से मुलाकात की, जो पिछले दो दिनों से बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में ठहरे हुए हैं। इस मुलाकात को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा था, लेकिन शिंदे ने BJP से किसी भी तरह की सौदेबाजी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
मुंबई में क्यों होटल में रखे गए पार्षद?
शिवसेना (UBT) ने आरोप लगाया कि शिंदे गुट ने कॉरपोरेटर्स को इसलिए होटल में रखा है, ताकि उन्हें तोड़े जाने से बचाया जा सके और BJP के साथ बेहतर डील की जा सके। हालांकि, शिंदे गुट की तरफ से सफाई दी गई कि यह तीन दिन का ट्रेनिंग सेशन है, क्योंकि कई कॉरपोरेटर पहली बार चुने गए हैं। शिंदे ने मीडिया से कहा, 'शिवसेना डरने वाली पार्टी नहीं है। दूसरों को अपने कॉरपोरेटर्स की चिंता करनी चाहिए।'
मुंबई ही नहीं, दूसरे शहरों में भी महायुति का मेयर- शिंदे
एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि मुंबई में महायुति का मेयर बनेगा। कल्याण-डोंबिवली जैसे शहरों में भी महायुति का ही नेतृत्व होगा। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि विपक्षी दलों के कुछ कॉरपोरेटर महायुति के पक्ष में वोट कर सकते हैं, जिससे सियासी हलचल और तेज हो गई है।
बाल ठाकरे जयंती और सेना मेयर की रणनीति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 जनवरी से शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है। इसी वजह से शिंदे गुट चाहता है कि इस बार मुंबई का मेयर शिवसेना से हो मंत्री उदय सामंत ने कहा, 'सत्ता में आने वाली हर पार्टी चाहती है कि उसका मेयर बने।' शिंदे ने ठाकरे बंधुओं पर तंज कसते हुए कहा कि 'महायुति के विकास कार्यों ने भावनात्मक राजनीति को पीछे छोड़ दिया है।' उन्होंने कॉरपोरेटर्स को सख्त संदेश दिया कि सुबह जल्दी उठकर काम शुरू करें। अपने-अपने वॉर्ड को मुंबई का सबसे बेहतरीन वॉर्ड बनाएं। जनता को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
BMC चुनाव नतीजे क्या कहते हैं?
हाल ही में हुए 227 सदस्यीय BMC चुनाव में BJP 89 सीटें, शिंदे गुट की शिवसेना 29 सीटें, शिवसेना (UBT) 65 सीटें और MNS 6 सीटें जीती हैं। शिंदे ने इन नतीजों को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों का संकेत बताया। शिंदे ने नए कॉरपोरेटर्स से कहा कि वे 'पगड़ी-फ्री मुंबई' योजना पर तेजी से काम करें, ताकि पुराने किरायेदारी विवाद खत्म हों और रुके हुए रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को गति मिले।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

