चीन में एक नर्स ने नाइट शिफ्ट में अपने बॉयफ्रेंड को अस्पताल बुलाकर उससे मरीजों की दवाइयां बनवाईं। नर्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद, उसे नौकरी से निलंबित कर दिया गया।

चीन: कहते हैं कि प्यार इंसान से कुछ भी करवा सकता है। लेकिन यहां एक नर्स ने काम के दौरान अपना प्यार दिखाने के चक्कर में नौकरी ही गँवा दी। नाइट शिफ्ट के दौरान अपने बॉयफ्रेंड को अस्पताल बुलाकर, उसी से मरीजों के लिए दवाइयां तैयार करवाने के आरोप में नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना चीन के फुजियान प्रांत में हुई है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय अस्पताल में काम करने वाली नर्स अपनी नाइट शिफ्ट के दौरान अकेलापन दूर करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को अस्पताल के वार्ड में बुला लेती थी। अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने और उसके साथ रात बिताने आया बॉयफ्रेंड चुपचाप बैठने के बजाय नर्स की काम में मदद करने लगा। वह मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां तैयार करने, दवा की बोतलों पर लेबल लगाने और नर्सिंग के दूसरे तकनीकी कामों में भी हाथ बंटाता था।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

अपने बॉयफ्रेंड को काम में मदद करते देख, नर्स ने गर्व से इसका वीडियो बनाया और 2 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उसने कैप्शन में लिखा, 'नाइट ड्यूटी में मेरी मदद करने के लिए कोई है।' वीडियो में लड़का हर दिन अलग-अलग कपड़ों में काम करता दिख रहा है। इससे यह साबित होता है कि वह कई दिनों से अस्पताल आकर इलाज की प्रक्रिया में शामिल हो रहा था।

अस्पताल और सरकार ने लिया कड़ा एक्शन

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अस्पताल मैनेजमेंट के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने पर लोगों ने नाराजगी जताई। इसके तुरंत बाद, किंगदाओ म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन और अस्पताल के अधिकारियों ने जांच की और नर्स को नौकरी से सस्पेंड कर दिया। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, 'बिना किसी मेडिकल अनुभव या योग्यता वाले व्यक्ति को वार्ड में लाना और उसे मरीजों की दवाओं के साथ काम करने देना अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है। इससे मरीजों की जान और प्राइवेसी को खतरा हुआ है।'