कौन है आतंकी अजहर मसूद, जिसने सुसाइड बॉम्बर की संख्या बता भारत को धमकाया
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें वह दावा कर रहा है कि उसके पास बड़ी संख्या में सुसाइड हमलावर हैं, जो किसी भी समय हमला करने के लिए तैयार बैठे हैं।

आतंकी अजहर मसूद का चौंकाने वाला दावा
ऑडियो रिकॉर्डिंग में मसूद अजहर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके संगठन के पास एक हजार से भी ज्यादा सुसाइड बॉम्बर मौजूद हैं। वह दावा करता है कि ये आतंकी उससे भारत में घुसपैठ की अनुमति देने का दबाव बना रहे हैं।
पूरी तादाद बता दूं तो हंगामा मच जाए..
मसूद अजहर कहता है, “ये एक नहीं, दो नहीं, 100 नहीं, ये 1000 भी नहीं हैं। अगर पूरी तादाद बता दूं, तो कल दुनिया की मीडिया में हंगामा मच जाएगा।”
🚨🇵🇰👹 Jaish e Mohammad chief Masood Azhar claims that more than one thousand suicide bombers are ready and are pressuring him to allow them to infiltrate India.
He says they are highly motivated to carry out attacks and attain Shadat
Azhar says 👇
"Ye ek nahi, dho nahi, 100… pic.twitter.com/wkI2yuaepx— OsintTV 📺 (@OsintTV) January 11, 2026
हमलों के लिए तैयार और ‘शहादत’ का जिक्र
आतंकी मसूद अजहर कहता है कि ये आतंकी हमले करने और अपने मकसद के लिए जान देने को पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की तारीख और इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।
भारतीय कार्रवाई के बाद आया ऑडियो
यह ऑडियो मैसेज भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई स्ट्राइक के कुछ महीनों बाद सामने आया है। इन हमलों में बहावलपुर स्थित जैश का हेडक्वार्टर भी शामिल था।
बहावलपुर हमले में मारे गए करीबी रिश्तेदार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा बहावलपुर में किए गए हमले में मसूद अजहर के कई करीबी रिश्तेदार मारे गए थे। ये कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी।
2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखा अजहर
मसूद अजहर साल 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया है। उसी साल बहावलपुर में उसके ठिकाने पर एक शक्तिशाली धमाका हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। तब से वह ज्यादातर लोगों की नजरों से दूर है। मसूद अजहर का भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का लंबा इतिहास रहा है। उस पर 2001 के संसद हमले, 2008 के मुंबई आतंकी हमलों समेत कई बड़े आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप हैं। मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा घोषित आतंकवादी है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

