प्रधानमंत्री मोदी ने 'मिशन केरल' के तहत तिरुवनंतपुरम में रोड शो किया। वे अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और फिर तमिलनाडु में NDA के चुनावी अभियान की शुरुआत के लिए एक रैली करेंगे।
तिरुवनंतपुरम: 'मिशन केरल' के तहत राजधानी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। सुबह करीब 11 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं के जोश के बीच मोदी का रोड शो शुरू हुआ। यह रोड शो पुत्तरिकंडम मैदान पर खत्म होगा। प्रधानमंत्री को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री के इस दौरे से केरल बड़ी घोषणाओं की उम्मीद कर रहा है। ऐसी खबरें थीं कि हाई-स्पीड रेल समेत कई ऐलान हो सकते हैं। प्रधानमंत्री अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा तिरुवनंतपुरम शहर के विकास के लिए एक बड़े रोडमैप के साथ हो रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने ऐलान किया था कि अगर वे निगम में सत्ता में आए तो 45 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री को राजधानी लाएंगे।
वहीं, तमिलनाडु में भी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी, जिससे एनडीए के चुनावी अभियान की शुरुआत होगी। केरल के कार्यक्रमों के बाद मोदी तमिलनाडु पहुंचेंगे। चेंगलपट्टू में दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली इस रैली में गठबंधन के नेता जैसे एडप्पादी पलानीस्वामी, टी.टी.वी. दिनकरन और अंबुमणि रामदास भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि मोदी भ्रष्टाचार, परिवारवाद और हिंदू श्रद्धालुओं पर अत्याचार जैसे आरोप लगाकर डीएमके सरकार पर हमला बोलेंगे। जनसभा के बाद शाम करीब 5 बजे मोदी दिल्ली लौट जाएंगे।
