पिता IAS होकर बेटे को नहीं दिला पाए रोजगार, घर में जो हुआ वो करियर का सबसे बड़ा दुख
Prayagraj News : प्रयागराज में एक रिटायर्ड IAS के 22 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 2 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस के अनुसार, बेरोजगारी और पत्नी से विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से दुखद खबर सामने आई है। जहां धूमनगंज थाना क्षेत्र के जेपी नगर सुलेम सराय में रहने वााले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्री चंद्र के 22 वर्षीय छोटे बेटे हिमांशु ने घर के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सबसे दुखद बात यह है कि दो महीने पहले ही उसने लव मैरिज की थी।
प्रयागराज जिले से दुखद खबर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से दुखद खबर सामने आई है। जहां धूमनगंज थाना क्षेत्र के जेपी नगर सुलेम सराय में रहने वााले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्री चंद्र के 22 वर्षीय छोटे बेटे हिमांशु ने घर के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सबसे दुखद बात यह है कि दो महीने पहले ही उसने लव मैरिज की थी।
दिल दहला देने वाला था खिड़की का वो दृश्य
दरअसल, यह दर्दनाक घटना सोमवार शाम 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जहां हिमांशु ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। काफी देर तक जब हिमांशु ने रूम का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने कुछ अनहोनि हुई। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो बेटा फांसी के फंदे से लटका था।
IAS का बेटा बेरोजगार था
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि हिमांशु ग्रेजुएट था, लेकिन बेरोजगार था, कोई नौकरी या काम धंधा नहीं करता था। इसको लेकर पत्नी से आए दिन उसका विवाद भी होता था। बस इसी झगड़े की वजह से गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पूरे परिवार में मचा कोहराम
पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस वक्त हिमांशु ने फांसी लगाई उस दौरान रिटायर्ड आईएएस श्री चंद्र घर पर मौजूद नहीं थे। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, हिमांशु की मां निर्मला देवी, पत्नी शिवानी और बड़े भाई सुधांशु का रो-रोकर बुरा हाल है।
आत्महत्या किसी भी चीज़ का हल नहीं
(आत्महत्या किसी भी चीज़ का हल नहीं है। जीने की कोशिश करें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल-फ्री नंबर: Toll free helpline number: 1056, 0471-2552056) 18002333330 पर संपर्क करें । आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

