राजस्थान में एक BLO ने BJP विधायक पर 470 मुस्लिम वोट हटाने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दी। चुनाव आयोग जांच कर रहा है। बंगाल में भी एक अन्य BLO ने आत्महत्या की है।
जयपुर: राजस्थान के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में एक बीएलओ की सरेआम आत्महत्या की धमकी के मामले में चुनाव आयोग ने जांच शुरू कर दी है। कीर्तिकुमार नाम के बीएलओ ने यह धमकी दी थी। उनका आरोप था कि बीजेपी विधायक की तरफ से ड्राफ्ट लिस्ट से 470 मुस्लिम वोट हटाने के लिए उन पर दबाव बनाया गया और धमकाया गया। पिछले चुनाव में बीजेपी इस मुस्लिम बहुल इलाके से 974 वोटों के अंतर से जीती थी। वहीं, बंगाल में एक और बीएलओ ने आत्महत्या कर ली है। एसआईआर कार्रवाई शुरू होने के बाद यह नौवीं आत्महत्या है।
(आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। जीने की कोशिश करें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल-फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056)
