26 जनवरी से पहले यात्रियों को बड़ी सौगात, रेलवे ने चला दी स्पेशल ट्रेन
गणतंत्र दिवस के आसपास बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भोपाल से हजरत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जानिए ट्रेन की टाइमिंग, स्टॉपेज, कोचों की संख्या और यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी।

गणतंत्र दिवस पर यात्रियों को बड़ी राहत: भोपाल–हजरत निजामुद्दीन रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
गणतंत्र दिवस के आसपास दिल्ली आने-जाने और घर लौटने वाले यात्रियों की संख्या हर साल अचानक बढ़ जाती है। इसी बढ़ती भीड़ को संभालने और यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन ने समय रहते अहम फैसला लिया है। भोपाल और हजरत निजामुद्दीन के बीच दो-दो फेरे लगाने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी गई है, जिससे मध्य प्रदेश और उत्तर भारत के यात्रियों को सफर में सहूलियत मिलेगी।
दिल्ली रूट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए फैसला
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, छुट्टियों और राष्ट्रीय पर्व के दौरान नियमित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ जाती है। इसी समस्या को कम करने के लिए भोपाल–हजरत निजामुद्दीन–भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसका सीधा लाभ बीना रेलवे जंक्शन सहित मार्ग में आने वाले कई बड़े स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा।
भोपाल से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि गाड़ी संख्या 02155 भोपाल–हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 26 जनवरी को भोपाल स्टेशन से रात 8 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 9:55 बजे बीना, रात 12:05 बजे वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी, तड़के 3:20 बजे आगरा कैंट और सुबह 4:20 बजे मथुरा पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 7:20 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर इसका समापन होगा।
वापसी यात्रा की व्यवस्था भी पुख्ता
दिल्ली से भोपाल लौटने वाले यात्रियों के लिए गाड़ी संख्या 02156 हजरत निजामुद्दीन–भोपाल स्पेशल 25 और 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भी मार्ग में बीना, झांसी, आगरा कैंट और मथुरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।
18 कोचों वाली ट्रेन, सभी वर्गों का रखा गया ध्यान
स्पेशल ट्रेन में कुल 18 एलएचबी कोच लगाए गए हैं। इनमें पांच थर्ड एसी, दो इकोनॉमी थर्ड एसी, पांच स्लीपर, चार सामान्य श्रेणी के कोच के अलावा एक एसएलआरडी और एक जनरेटर कार शामिल है। रेलवे का कहना है कि कोचों का यह संयोजन अलग-अलग वर्ग के यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि गणतंत्र दिवस के दौरान यात्रा की योजना बनाते समय इन स्पेशल ट्रेनों का अधिक से अधिक उपयोग करें। ट्रेन के समय, ठहराव और उपलब्धता से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए यात्री अपने नजदीकी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद हेल्पलाइन 139 या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

