मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या और सोनभद्र के उदाहरण देकर बताया कि सरकारी योजनाएं केवल सहायता नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का आधार बन रही हैं। आवास, रोजगार और स्वरोजगार से लोग आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।

लखनऊ। लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या और सोनभद्र के उदाहरण साझा करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं केवल सहायता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का मजबूत आधार तैयार कर रही हैं।

रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए भोजन हेतु राशन कार्ड, रोजगार के लिए मिशन रोजगार, स्ट्रीट वेंडरों के लिए पीएम स्वनिधि और परंपरागत कारीगरों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए पीएम स्टार्टअप इंडिया और पीएम स्टैंडअप इंडिया से जोड़ा जा रहा है। वहीं नौकरी और स्वरोजगार के लिए योग्य युवाओं को पीएम कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण और अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

अयोध्या में आवास से शुरू हुई आत्मनिर्भरता की कहानी

मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या का उदाहरण देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति के एक परिवार ने अपना घर बनाने के लिए पूंजी जुटाई थी। इसी दौरान उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल गया। इसके बाद परिवार ने बची हुई पूंजी से ई-रिक्शा खरीदा। आज परिवार का बेटा रोजाना करीब एक हजार रुपये की आय अर्जित कर रहा है और पूरा परिवार आत्मनिर्भर बन चुका है।

सोनभद्र में आवास ने बदली महिला की आर्थिक स्थिति

मुख्यमंत्री ने सोनभद्र का उदाहरण साझा करते हुए बताया कि वहां एक महिला लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिलने के बाद बचे हुए पैसों से डेयरी का काम शुरू किया गया। इससे अतिरिक्त आय का साधन बना और पति-पत्नी मिलकर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाए।

आवास के साथ मिल रही हैं बुनियादी सुविधाएं

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला गैस और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे लाभार्थियों को संपूर्ण आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ते कदम

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के संकल्प से हर जरूरतमंद के सिर पर पक्की छत और हर युवा के हाथ में रोजगार सुनिश्चित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।