गांधी पुण्यतिथि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ शहीद स्मारक में दीपदान व भजन-संध्या में भाग लेकर गांधीजी और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। गोमती तट पर दीप जलाकर शांति और सद्भाव का संदेश दिया।

लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के शहीद स्मारक स्थल पहुंचे। यहां आयोजित दीपदान और भजन-संध्या कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने गांधीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को याद किया।

भजन-संध्या में सहभागिता और श्रद्धा का संदेश

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भजन-संध्या में शामिल हुए और दीपदान भी किया। उन्होंने महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। गांधीजी का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम…” गूंजने पर मुख्यमंत्री स्वयं भी भजन में शामिल हुए। इससे गांधीजी के विचारों और मूल्यों के प्रति उनकी आस्था झलकी।

गोमती तट पर दीपदान, शांति का संदेश

भजन-संध्या के बाद मुख्यमंत्री शहीद स्मारक के पास स्थित गोमती तट पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दीपदान किया। इस दीपदान के जरिए समाज में शांति, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।