जल्द शुरू हो रही वंदे भारत स्लीपर में RAC/वेटिंग टिकट नहीं होंगे, सिर्फ कन्फर्म सीट मिलेगी। यह राजधानी से तेज और अधिक किराए वाली ट्रेन है, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसे फिलहाल 130 किमी/घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा।

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे की शान, वंदे भारत ट्रेनों का स्लीपर वर्ज़न अगले हफ़्ते से पटरियों पर दौड़ने लगेगा। रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है कि राजधानी एक्सप्रेस से भी ज़्यादा तेज़ और सुविधाओं वाली इस ट्रेन में RAC और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट नहीं होंगे। वंदे भारत स्लीपर में सीट शेयर करने वाला RAC सिस्टम नहीं होगा। टिकट बुक करने वालों को सिर्फ़ कन्फ़र्म्ड टिकट ही दिए जाएँगे। रेलवे ने साफ़ किया है कि अगर सीटें खाली नहीं हैं, तो टिकट जारी नहीं किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर का किराया राजधानी एक्सप्रेस से थोड़ा ज़्यादा है। इसमें कम से कम 400 किलोमीटर की दूरी का किराया लिया जाएगा।

3AC: 2.4 रुपये प्रति किलोमीटर (400 किमी के लिए न्यूनतम किराया 960 रुपये)।

2AC: 3.1 रुपये प्रति किलोमीटर (400 किमी के लिए न्यूनतम किराया 1,240 रुपये)।

1AC: 3.8 रुपये प्रति किलोमीटर (400 किमी के लिए न्यूनतम किराया 1,520 रुपये)। (GST अलग से देना होगा)

गुवाहाटी - हावड़ा सफ़र

मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले, गुवाहाटी - हावड़ा के सफ़र में करीब तीन घंटे का समय बचेगा। वैसे तो यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल सकती है, लेकिन सुरक्षा कारणों से फ़िलहाल इसे 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ही चलाया जाएगा। हादसों से बचाने के लिए इसमें 'कवच' तकनीक भी लगाई गई है।

ऑटोमैटिक दरवाज़े, कम शोर वाले कोच, बेहतर सस्पेंशन और मॉडर्न एर्गोनोमिक बर्थ सफ़र को आरामदायक बनाएँगे। रात के सफ़र के लिए डिज़ाइन की गई इस ट्रेन में 16 कोच होंगे (11 3AC, 4 2AC, 1 1AC)। फ़िलहाल, पश्चिम बंगाल और असम के नौ मुख्य स्टेशनों पर इसके स्टॉप तय किए गए हैं।