मुंबई लोकल ट्रेन में एक लड़की 10 साल बाद अपनी सख्त स्कूल टीचर से मिली। अपनी छात्रा की तरक्की देखकर टीचर को गर्व हुआ। इस भावुक मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

हम सभी के स्कूल में कोई न कोई ऐसा टीचर जरूर होता है, जिससे बच्चे बहुत डरते थे। ऐसी ही एक टीचर से 10 साल बाद मुंबई लोकल ट्रेन में मिलने का अनुभव एक लड़की शेयर कर रही है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह मुलाकात मुंबई लोकल ट्रेन की भीड़ के बीच अचानक हुई। कृपाया नाम की इस लड़की ने 10 साल बाद ट्रेन में अपनी पुरानी स्कूल टीचर से मिलने की खुशी शेयर की है।

कृपाया बताती हैं कि स्कूल के दिनों में यह टीचर बहुत 'सख्त' थीं और वह उनसे 10 साल बाद मिल रही हैं। कृपाया ने अपनी टीचर को यह भी बताया कि वह अभी क्या कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल एक यूएस ट्रेडर के लिए काम कर रही हैं, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा। इसके बाद, वह अपना खुद का कुछ शुरू करना चाहती हैं।

View post on Instagram

टीचर चाहे कितनी भी सख्त क्यों न हो, अपने स्टूडेंट की तरक्की पर किसे गर्व नहीं होगा। ठीक वैसे ही, यह टीचर भी बड़ी मुस्कान के साथ यह सब सुन रही हैं। वीडियो में वह लड़की को गले लगाते हुए भी दिख रही हैं। कृपाया ने वीडियो के साथ लिखा, 'मैं अपनी उस सख्त टीचर से 10 साल बाद मिली। मुझे देखकर उनके चेहरे पर जो खुशी और गर्व था, वह मेरे लिए काफी है।' इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने कहा है कि पुराने शिक्षकों से मिलना कितना गर्व महसूस कराता है। कई लोगों ने यह भी कहा कि वीडियो में टीचर और स्टूडेंट दोनों की खुशी साफ नजर आ रही है।