सार
जापान अब ट्राफी जीतने के लिए दक्षिण कोरिया (South Korea) से फाइनल में भिड़ेगा। जबकि भारत बुधवार को कांस्य पदक के मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) से भिड़ेगा।
नई दिल्ली। पिछला चैंपियन (Asian Champions Trophy) और इस बार राउंड रॉबिन मैच में अजेय रहने वाला भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गया है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत (India) को मंगलवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में जापान (Japan) के खिलाफ 3-5 से हार का सामना करना पड़ा। जापान को भारत ने पिछले दिनों राउंड रॉबिन मैच में 6-0 से हराया था। लेकिन सेमीफाइनल में जापानियों ने जोरदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया।
अब कांस्य के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
जापान अब ट्राफी जीतने के लिए दक्षिण कोरिया (South Korea) से फाइनल में भिड़ेगा। जबकि भारत बुधवार को कांस्य पदक के मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) से भिड़ेगा।
जापान ने भारत से शानदार ढंग से किया मुकाबला
जापान ने सेमीफाइन में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। शोटा यामादा (पहला मिनट, पेनल्टी), रायकी फुजिशिमा (दूसरा मिनट), योशिकी किरिशिता (14वें), कोसी कावाबे (35वें) और रयोमा ओका (41वें मिनट) से गोल किए। भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह (17वें मिनट), उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह (43वें मिनट) और हार्दिक सिंह (58वें मिनट) ने गोल किए।
भारत अबतक 16 जीत हासिल कर चुका
भारत और जापान 18 बार खेले चुके हैं। इसमें भारतीय टीम ने 16 गेम जीते थे, जबकि जापान एक बार विजयी हुआ था और एक ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। जापान अब फाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा, जबकि भारत बुधवार को कांस्य पदक के मुकाबले में एक बार फिर पाकिस्तान से भिड़ेगा।
दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान को हराया
मंगलवार को दिन के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान को 6-5 से मात दी। पाकिस्तान को हराकर दक्षिण कोरिया भी फाइनल में प्रवेश कर चुका है। ट्राफी पर कब्जा जमाने के लिए अब दक्षिण कोरिया को मुकाबला जापान के साथ होगा।