सार

भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गए। वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्हें सिंगापुर के लोह कीन यू ने हरा दिया।

हुएल्वा। भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत (K. Srikanth) वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गए। स्पेन के हुएल्वा (Huelva) में खेले जा रहे वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Championships) में के. श्रीकांत ने फाइनल में जगह बनाई थी। वह फाइनल तक पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। फाइनल मुकाबले में श्रीकांत को सिंगापुर के लोह कीन यू (Loh Kean Yew) ने लगातार गेम में 21-15 और 22-20 से हरा दिया।

श्रीकांत ने पहले गेम में 9-5 की बढ़त बनाई थी। बाद में फिर 11-7 से भी आगे हुए। इसके बाद सिंगापुर के खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की। लोह कीन यू ने पहला गेम 21-15 से जीत लिया। दूसरे गेम की शुरुआत में भी श्रीकांत ने अच्छा प्रदर्शन किया। वे एक समय 9-5 से आगे थे। इसके बाद कीन यू ने लगातार 7 प्वाइंट लेते हुए 12-9 की बढ़त बना ली। एक समय दोनों खिलाड़ी 20-20 की बराबरी पर भी पहुंचे, लेकिन श्रीकांत आगे नहीं निकल पाए। मुकाबला सिंगापुर के खिलाड़ी ने जीत लिया।

श्रीकांत को मिला सिल्वर
फाइनल में हारने के बाद श्रीकांत को सिल्वर मेडल मिला। वह भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर जीता है। इससे पहले प्रकाश पादुकोण 1983 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे। साल 2019 में भारत के बी. साई प्रणीत का सफर ब्रॉन्ज मेडल पर आकर खत्म हो गया था। महिलाओं में पीवी सिंधु ने 5 (1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज) मेडल अपने नाम किए हैं। साइना नेहवाल ने एक ब्रॉन्ज जीता है। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने भी ब्रॉन्ज हासिल किया है।

बता दें कि के श्रीकांत ने लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल से पहले चैंपियनशिप के दौरान श्रीकांत ने एक भी मैच नहीं गंवाया था। वह तीनों मैचों में विजेता बनकर निर्णायक मुकाबले में पहुंचे थे।

 

ये भी पढ़ें

U-19 World Cup 2022: वर्ल्ड कप के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, यश ढुल को कप्तानी, देखें- WC Winner List

Asian Champions Trophy Hockey: भारतीय टीम की जीत की हैट्रिक, जापान को 6-0 से हराया