सार
दीपक पूनिया के चोटिल होने के कारण फाइनल से हट जाने के बाद राहुल अवारे ने रविवार को कांस्य पदक जीता जिससे भारत ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदकों के मामले में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा।
नूर सुल्तान. दीपक पूनिया के चोटिल होने के कारण फाइनल से हट जाने के बाद राहुल अवारे ने रविवार को कांस्य पदक जीता जिससे भारत ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदकों के मामले में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा। अवारे ने 61 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में 2017 के पैन अमेरिकी चैंपियन टाइलर ली ग्राफ को 11-4 से हराकर भारत के पदकों की संख्या पांच पर पहुंचायी। भारत की तरफ से दीपक पूनिया ने रजत जबकि बजरंग पूनिया, राहुल अवारे, रवि कुमार दहिया और महिला वर्ग में विनेश फोगाट ने कांस्य पदक जीते। दीपक पूनिया सेमीफाइनल के दौरान लगी टखने की चोट के कारण ईरान के हजसान याजदानी के खिलाफ के 86 किग्रा वर्ग में फाइनल में नहीं उतर पाये और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
2013 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ा
भारत का विश्व चैंपियनशिप में इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में था जब उसने तीन पदक जीते थे। तब अमित दहिया ने रजत, बजरंग पूनिया ने कांस्य और संदीप तुलसी यादव ने ग्रीको रोमन में कांस्य पदक जीता था। अवारे ने पीटीआई से कहा, मैं स्वर्ण पदक जीत सकता था। यह मेरी पहुंच में था। मैं सेमीफाइनल (बेका लोमताद्जे) पर जीत दर्ज कर सकता है। अवारे का अपने मुकाबले में पूरी तरह से नियंत्रण था और वह अपने करियर की सबसे बड़ा पदक जीतने में सफल रहे। महाराष्ट्र के इस पहवालन ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में स्वर्ण तथा एशियाई चैंपियनशिप (2009 और 2011) में कांस्य पदक जीते थे। उन्होंने कहा, मैं चोटों से परेशान रहा। मैं 2014 में तैयार था लेकिन तब राष्ट्रमंडल या एशियाई खेलों के लिये ट्रायल नहीं हुआ। इसलिए मुझे खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला।
पदक जीतने वाले महाराष्ट्र के पहले पहलवान
कुश्ती में हरियाणा के पहलवानों का दबदबा रहा है लेकिन अवारे महाराष्ट्र के पहले पहलवान है जिन्होंने सीनियर विश्व चैंपियनशिप में पदक जीता। उन्होंने कहा, लेकिन मराठा खेल इतिहास मुझे यह पदक जीतने के लिये याद रखेगा। मैं यह उपलब्धि हासिल करने वाला उस क्षेत्र का पहला खिलाड़ी हूं। भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत पदक विजेता केडी जाधव भी महाराष्ट्र के ही थे। उन्होंने हेलंसिकी ओलंपिक 1952 में कांस्य पदक जीता था। अमेरिकी पहलवान ने मुकाबला शुरू होते अवारे की टांगों पर हमला करके दो अंक जुटाये लेकिन इसके बाद भारतीय पहलवान सतर्क हो गया। अवारे ने जल्द ही 4-2 से बढ़त बना दी। दूसरे पीरियड में ग्राफ ने अवारे के पांव पर नियंत्रण कर दिया था लेकिन भारतीय उनकी पकड़ को छुड़वाने में कामयाब रहे। इसके बाद अवारे ने आक्रामक रवैया अपनाया और जल्द ही 10-2 से बढ़त हासिल की। अमेरिकी खिलाड़ी ने बीच में चुनौती भी दी लेकिन उनका यह प्रयास नाकाम रहा।
चोट के कारण खिताबी मुकाबले से बाहर हुए दीपक
सुशील कुमार भारत के एकमात्र विश्व चैम्पियन बने रहेंगे जिन्होंने मास्को 2010 विश्व चैम्पियनशिप के 66 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। दीपक विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय हैं। उनसे पहले बिशम्बर सिंह (1967), सुशील कुमार (2010), अमित दहिया (2013) और बजरंग पूनिया (2018) फाइनल में पहुंचे थे।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)