सार

आत्मविश्वास से भरी भारत की अंडर-18 फुटबाल टीम सोमवार को सैफ चैम्पियनशिप में यहां बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत जीत से करने की कोशिश करेगी।


काठमांडू. आत्मविश्वास से भरी भारत की अंडर-18 फुटबाल टीम सोमवार को सैफ चैम्पियनशिप में यहां बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत जीत से करने की कोशिश करेगी। बांग्लादेश ने ग्रुप के शुरूआती मुकाबले में श्रीलंका पर 3-0 से जीत हासिल की और भारत के अंडर-19 कोच फ्लाएड पिंटो विपक्षी टीम की मजबूती से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

पिंटो ने कहा, हमने श्रीलंका के खिलाफ उनके पहले मैच में देखा था। उनका दमखम और ताकत शानदार है। इसका मतलब है कि हमें अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ होना होगा। यह हमारे लिये परीक्षा होगी। लेकिन हम चुनौतियों के लिये तैयार हैं। हमें ध्यान लगाये रखना होगा और उसी ऊर्जा से खेलना जिससे हम पहले खेल रहे थे। भारतीय टीम नवंबर में होने वाले एएफसी अंडर-19 क्वालीफायर की तैयारियों में जुटी है और इस कारण यह चैम्पियनशिप काफी अहम बन गयी है।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]