एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट कर्मचारियों ने भी तालियां बजाकर भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया। 

नई दिल्ली. टोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) के समापन के बाद भारतीय खिलाड़ियों की वतन वापसी हो गई है। नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया समेत सभी भारतीय खिलाड़ी टोक्यो से दिल्ली लौटे। दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की एक झलक पाने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखा। खिलाड़ी की अगुवाई भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने की।

Scroll to load tweet…


VIP गेट से निकले खिलाड़ी
दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी फोर्सेस ने सभी खिलाड़ियों को VIP गेट से बाहर निकाला गया। 

हॉकी टीम पहुंची सबसे पहले
सबसे पहले भारतीय एथलेटिक्स टीम और हॉकी टीमों के सदस्य वापस आए। एयरपोर्ट पहुंचने पर इनका जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट कर्मचारियों ने भी तालियां बजाकर भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया।

Scroll to load tweet…

अगली बार पूरी मेहनत करेंगे- बजरंग पूनिया 
दिल्ली एयरपोर्ट पर बजरंग पूनिया के समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। बजरंग पूनिया ने इस दौरान कहा कि इस बार जो कमी रह गई है उसे अगली बार पूरा करेंगे। कुश्ती में ब्रॉन्ज जीतने वाले बजरंग पुनिया और रेसलर लवलीना बोरगोहेन, भारतीय हॉकी टीम और ब्रॉन्ज विजेता रवि दहिया भी स्वदेश लौट आए। बजरंग पूनिया जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले, प्रशंसकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया। 

खेल मंत्रालय करेगा सम्मानित
सभी खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। मंत्रालय की ओर से अशोका होटल में शाम को कार्यक्रम रखा गया है। वहां पर खेल एवं युवा मंत्री अनुराग ठाकुर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

मेरा अगला लक्ष्य गोल्ड जीतना
लवलीना बोरगोहेन ने कहा- मैं सभी को धन्यवाद देती हूं। घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मेरा अगला लक्ष्य 2024 पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है। दीपक पूनिया ने कहा- 
मैं 2024 के लिए और भी बेहतर तैयारी करूंगा और देश के लिए पदक जीतूंगा। निराश हूं कि मैं कांस्य पदक से चूक गया। लेकिन मैं खुश हूं कि लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया। मुझे आशा है कि वे अपना प्यार बरसाना जारी रखेंगे। मैं 2024 के बाद जश्न मनाऊंगा।