पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग राउंड का मुकाबला खत्म हो गया है। शुरुआत से ही आगे चल रहे कोरिया के 17 वर्षीय तीरंदाज किम जे ने 688 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है, जबकि अमेरिका केब्रैडी एलिसन 682 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं, भारतीय तीरंदाजों का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा। प्रवीण 656 अंक के साथ 31वें, अतनु दास 653 अंक के साथ 35वें और तरुणदीप 652 अंक के साथ 37वें स्थान पर आए।
- Home
- Sports
- Other Sports
- Olympics 2020: पुरुष तीरंदाजी में पिछड़े भारतीय खिलाड़ी, कोरिया के Je Deok रहे नंबर- 1
Olympics 2020: पुरुष तीरंदाजी में पिछड़े भारतीय खिलाड़ी, कोरिया के Je Deok रहे नंबर- 1
टोक्यो ओलंपिक 2020 का शानदार आगाज शुक्रवार से हो गया है। कोविड-19 महामारी की वजह से दर्शकों के बिना ही शुरू हुए खेलों के इस महाकुंभ को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह और उत्सुकता है। भारत में ओलंपियन्स के उत्साहवर्धन के लिए चीयरफॉर इंडिया कैंपेन चलाया जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में दूसरे हाफ में भारतीय तीरंदाजों का खराब प्रदर्शन जारी है। प्रवीण 602 के स्कोर के साथ 28वें, अतनु 600 के स्कोर के साथ 31वें और तरुणदीप 597 के स्कोर से 38 वें नंबर पर है।
प्रवीण जाधव का स्कोर 549
अतनु दास का स्कोर 548
तरुणदीप राय का स्कोर 542
दक्षिण कोरिया के जे देव किम 572 के स्कोर के साथ आगे
पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में दूसरे हाफ के तीसरे सेट तक भारतीय तीरंताजों ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया है। भारतीय खिलाड़ियों को टॉप 20 में भी जगह नहीं मिल पाई है। प्रवीण ने 493 के स्कोर से 27वां, अतनु ने 492 के स्कोर से 30वां और तरुणदीप ने 488 के स्कोर से 37वां स्थान बनाया हुआ है। पहले तीनों स्थान कोरियाई तीरंदाजों ने कब्जा हैं। 17 साल के किम जे ने 515 अंक के साथ पहला स्थान बनाया हुआ है।
अतनु दास का स्कोर 440
प्रवीण जाधव का स्कोर 438
तरुणदीप राय का स्कोर 432
दक्षिण कोरिया के जे देओक किम 460 के स्कोर के साथ सबसे आगे हैं।
पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में दूसरे हाफ का मुकाबला शुरू हो गया है। पहले सेट में भारतीय तीरंताजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रवीण 55 अंक के साथ 384 के स्कोर से 27वें, अतनु 55 अंक के साथ 384 स्कोर पर 28वें और तरुणदीप 54 अंक के साथ 377 के स्कोर से 45वें स्थान पर है।
टोक्यो 2020 के उद्घाटन समारोह से पहले ओलंपिक मशाल रिले पहुंचने के बाद टोक्यो शहर के Shinju-ku में टोक्यो मेट्रोपॉलिटन गवर्नमेंट के सिटीजन प्लाजा में एक समारोह में इसका समापन किया गया। इस समारोह में टोक्यो के गवर्नर और शहर के मेयर शामिल हुए।
पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में पहले हाफ का मुकाबला खत्म हो गया है। शुरुआत से ही कोरियाई खिलाड़ियों ने पकड़ बनाए रखी। 6वें सेट में कोरिया के जे देव किमने 345 अंक के साथ पहला और रियो ओलंपिक खेल-2016 में 700 अंक का रिकॉर्ड बनाने वाले वूजिन किम ने 340 अंक से दूसरा स्थान कब्जा जमाया है। तीसरे नंबर पर कजाकिस्तान के डेनिस गैंकिन 338 अंक के साथ हैं। वहीं, भारतीय तीरंदाज अतनु ने 329 अंक के साथ 31वें स्थान पर पहला हाफ खत्म किया है, जबकि प्रवीण ने भी 329 अंक के साथ 30वें स्थान पर और तरुणदीप ने 323 अंक के साथ 45वां स्थान हासिल किया है।
पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में 5वें सेट में प्रवीण जाधव ने शानदार कमबैक किया। वह 56 अंक का स्कोर करते हुए अब 275 अंक के साथ 25वें नंबर पर आ गए हैं।
पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग के पहले हाफ में अबतक भारतीय तीरंदाजों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। चौथे सेट में अतनु कुल 220 अंक से 11वें से 29वें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि प्रवीण ने फिर से 56 अंक का जोरदार स्कोर बनाया और 219 अंक के साथ 34वें से 30वें नंबर पर आ गए हैं। तरुणदीप 53 अंक बनाकर 214 के स्कोर से और नीचे 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि, कोरिया के वूजिन किम और जे देव किम पहले और दूसरे नंबर पर काबिज है।
अतनु दास- 220 अंक
प्रवीण जाधव- 219 अंक
तरुणदीप राय- 214 अंक
दक्षिण कोरिया के वूजिन किम ने 227 अंक के स्कोर के साथ बढ़त बनाई
भारतीय तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग के पहले हाफ के तीसरे सेट में फिर वापसी की। वहीं, प्रवीण जाधव ने भी अपने खेल में सुधार किया। तीसरे सेट में अतनु ने 56 अंक का स्कोर किया और अब वे 168 के स्कोर से 11वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, प्रवीण ने 54 अंक से 163 के स्कोर के साथ 38वें से 35वां स्थान हासिल कर लिया है। लेकिन तरुणदीर 52 अंक का स्कोर कर 161 के स्कोर के साथ 45वें नंबर पर आ गए हैं।
पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग के पहले हाफ के दूसरे सेट में भारतीय तीरंदाजों का प्रर्दशन निराशाजनक रहा। अतनु दास दूसरे राउंड में 54 के स्कोर के साथ कुल 112 अंक बनाकर 5वें से 14वें स्थान पर खिसक गए। वहीं, तरुणदीप 109 अंक के साथ 34वें और प्रवीण जाधव 109 अंक के साथ 38वें नंबर पर हैं।
पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग का पहला हाफ शुरू हो गया है। भारतीय तीरंदाजों में अतनु दास ने 58 के शानदार स्कोर से 5वां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, तरुणदीप 55 अंक के साथ 31वें और प्रवीण जाधव 54 अंक के साथ 40वें नंबर पर हैं।
महिला तीरंदाजी मुकाबले के बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड तीरंदाजी का मुकाबला शुरू हो गया है। ये राउंड
युमेनोशिमा रैंकिंग फील्ड में हो रहा है। भारत की ओर से तीरंदाज अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में खेल रहे हैं।
दीपिका कुमारी के रैंकिंग राउंड के बाद, तीन और भारतीय तीरंदाज अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में खेलेंगे। वहीं, उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा।
अतनु दास (तीरंदाजी) - पुरुषों की व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
स्थान: युमेनोशिमा रैंकिंग फील्ड
समय - 9:30 IST
प्रवीण जाधव (तीरंदाजी) - पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
स्थान: युमेनोशिमा रैंकिंग फील्ड
समय - 9:30 IST
तरुणदीप राय (तीरंदाजी) - पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड
स्थान: युमेनोशिमा रैंकिंग फील्ड
समय - 9:30 IST
टोक्यो ओलंपिक 2020 के पहले दिन महिला तीरंदाजी का रैंकिंग राउंड पूरा हो चुका है। दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी को हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान उन्होंने कमबैक करने की कोशिश की लेकिन कोरिया की एन सैन ने शुरुआत के बढ़त बनाकर रखी और मैच में जीत हासिल की। दीपिका ने 9वें नंबर पर रहते हुए 663 अंक हासिल किए।
मैच का स्कोर कार्ड
एक सैन - 680
जंग मिन्ही - 677
चायॉन्ग कांग- 675
एलेजांद्रा वालेंसिया - 674
मैकेंज़ी ब्राउन- 668
महिला रैंकिंग राउंड के दूसरे हाफ के 5वें सेट में दीपिका को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। इस राउंड में उन्होंने 53 के स्कोर के साथ कुल 609 अंक बना लिए हैं और अब वे 7वें स्थान पर हैं। हालांकि अभी एक सेट और बाकी है।
दीपिका कुमारी ने दूसरे हाफ के चौथे सेट में 58 अंक हासिल किए है। इसके चलते अब उनका कुल 556 अंक हो गया है और वह 6वें नंबर पहुंच गई हैं।
भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी की लय दूसरे हाफ के दूसरे सेट में आकर फिर बिगड़ गई। वो चौथे से 8वें नंबर पर खिसक गई हैं। उनके अब कुल 442 अंक हैं। वहीं, कोरिया की एन सैव ने 457 अंक के साथ पहले स्थान पर कब्जा बनाया हुआ है।