सार

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कहा कि यह प्रतियोगिता ओलंपिक से भी कठिन है।

नई दिल्ली। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल जीता है। पदक जीतने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीरज ने कहा कि विश्व चैंपियनशिप ओलंपिक से भी कठिन है। वह अपने प्रदर्शन से खुश हैं। विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना संतोषजनक उपलब्धि है। मुझे हवा से थोड़ी परेशानी हुई।

नीरज चोपड़ा ने कहा, "विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतना बड़ा सम्मान है। यह एथलेटिक्स की बड़ी प्रतियोगिता है। विश्व चैंपियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है। यह ओलंपिक से भी कठिन है। विश्व चैंपियनशिप में चैंपियनशिप रिकॉर्ड ओलंपिक से अधिक हैं। यह बहुत कठिन क्षेत्र है। इस साल के प्रदर्शन को देखें तो खिलाड़ी बहुत अच्छे फॉर्म में हैं। मुझे खुशी है कि लंबे इंतजार के बाद मैं विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए मेडल जीत पाया।"

अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं भारत के खिलाड़ी 
नीरज ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि भारत के खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इस साल छह खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे। मुझे लगता है कि इंडियन एथलेटिक्स के लिए अच्छी शुरुआत है। मुझे पक्का भरोसा है कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा की जीत के बाद खुशी से झूम उठी मां, पिता की आंखों में थे खुशी के आंसू

नीरज ने गोल्ड मेडल जीतने वाले एंडरसन पीटर्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि एंडरसन ने 90 मीटर पार करने के लिए बहुत बड़ा प्रयास किया होगा। वह इस साल विश्व नेता हैं। बहुत अच्छे थ्रो फेंक रहे हैं। उनके कई थ्रो 90 मीटर से ऊपर हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने इतनी मेहनत की है। प्रतियोगिता कठिन थी। प्रतियोगी अच्छे औसत पर फेंक रहे थे। मैंने बहुत कुछ सीखा है। गोल्ड मेडल की भूख जारी रहेगी। मुझे विश्वास करना होगा कि हर बार सोना नहीं मिल सकता। अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जो हो सकेगा मैं करूंगा।

यह भी पढ़ें- World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बनें, PM मोदी ने दी बधाई