सार
गुजरात में एक भीषड़ सड़क हादसे ने 11 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी और अन्य 6 गंभीर रूप से घायल हैं।
कच्छ: गुजरात के कच्छ जिले में एक सड़क हादसे ने 11 लोगों की जान ले ली। हादसा एक ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हुआ। कच्छ के भुज-नखातराना राजमार्ग पर एक ट्रक ने आगे निकलने की कोशिश में ऑटो रिक्शा और मोटर साइकल को टक्कर मार दी। ऑटोरिक्शा में सवार 17 में से 11 लोगों की मौत हो गयी है और 6 लोग घायल हैं। हादसे के बाद से ही ट्रक चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मंदिर से दर्शन कर के लौटते वक्त हुआ हादसा
घटना भुज-नखातराना राजमार्ग की है। जानकारी के मुताबिक हादसा तेज रफ्तार ट्रक की वजह से हुआ जो अन्य वाहनों से आगे निकलना चाह रहा था। इसी दौरान उसने एक मोटरसाइकिल और एक ऑटोरिक्शा को टक्कर दे मारी। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित भुज के एक मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे थे और मूल रूप से मध्य प्रदेश के निवासी बताये जा रहे हैं। इलाके के पुलिस थाना निरीक्षक वाई बी राना ने बताया,"पीड़ित यहां पास के ही मंदिर से दर्शन कर के लौट रहे थे और ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 पुरुष, 3 महिलाओं और 3 बच्चों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य जख्मी हो गए हैं। ये सभी लोग मध्यप्रदेश के दिहाड़ी मजदूर थे। फरार ट्रक चालक को पुलिस पकड़ने में लगी है।"