सार
दक्षिणी त्रिपुरा जिले में दहेज को लेकर 17 वर्षीय एक किशोरी को उसके मंगेतर और उसकी मां ने कथित रूप से आग लगाकर जिंदा जला डाला 90 फीसदी तक झुलसी थी और बाद में उसकी मौत हो गई
अगरतला: दक्षिणी त्रिपुरा जिले में दहेज को लेकर 17 वर्षीय एक किशोरी को उसके मंगेतर और उसकी मां ने कथित रूप से आग लगाकर जिंदा जला डाला। पुलिस ने बताया कि किशोरी की हत्या उसके मंगेतर और उसकी मां ने कथित तौर पर कर दी क्योंकि लड़की के परिवारवालों ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए 50,000 रुपये दहेज की राशि देने से इनकार कर दिया था।
90 फीसदी तक झुलसी बाद में हुई मौत
रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां जीपी पंत अस्पताल में उसे भर्ती किया गया था। वह 90 फीसदी तक झुलसी थी और बाद में उसकी मौत हो गई। दक्षिणी त्रिपुरा के संत्रीबाजार पुलिस थाने के प्रभारी नारायण चंद्र साह ने कहा कि अजय रूद्र पाल (21) और उसकी मां मिनाती को लड़की के परिवारवालों की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
15,000 रुपये ही देने को थे राजी
साह ने बताया कि पाल और शुक्ला चौधरी 28 अक्टूबर को घर से भाग गए थे और वह 11 दिसंबर को शादी करना चाहते थे। इसके बाद लड़के की मां ने लड़की के अभिभावकों से छह दिसंबर को मुलाकात की और 50,000 रुपये मांगे लेकिन किशोरी के घर वाले माली हालत खराब होने के कारण सिर्फ 15,000 रुपये ही देने को राजी हुए।
अधिकारी ने बताया कि इसके कुछ घंटे बाद ही लड़की को 90 फीसदी जली हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन पाल का कहना है कि लड़की ने आत्महत्या की है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतिकात्मक फोटो)