सार
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार को एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया। नंदग्राम इलाके में एक ऐसा मौत का कुआं सामने आया, जिसमें जो उतरा वो ऊपर ही नहीं आ पाया। हादसे में एक-एक करके 5 लोगों की मौत हो गई।
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में गुरुवार को सीवर लाइन की सफाई करने एक-एक करके उतरे 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। आशंका है कि सीवर के अंदर जहरीली गैस बन गई होगी। बताया जाता है कि ये मजदूर बगैर किसी सुरक्षा उपकरणों के सफाई करने सीवर में उतरे थे। हादसे के बाद लोगों ने एक मजदूर का शव बाहर निकाला। हालांकि 4 मजदूरों को निकालने का कोई जोखिम नहीं उठा सका। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बाकी शव सीवर से बाहर निकलवाए। घटना होते ही ठेकेदार मौके से भाग गया।
एक-एक करके उतरे, लेकिन कोई ऊपर नहीं आया
चश्मदीदों के अनुसार, सबसे पहले एक युवक सीवर में उतरा था। काफी देर तक जब वो ऊपर नहीं आया, तो दूसरा मजदूर उसने देखने नीचे उतर गया। इस तरह एक-एक करके 5 मजदूर सीवर में उतरते गए। बाद में आशंका को देखते हुए लोगों ने उन्हें खोजने की कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है। सीएम ने जल निगम के प्रबन्ध निदेशक को घटना की जांच करके रिपोर्ट दो दिनों में सौंपने का आदेश दिया है। मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जाते हैं।