सार
अगर आप किसी भी ऐरी-गैरी ई-कॉमर्स कंपनी से चीजें ऑर्डर करते हैं, तो ALERT होने की जरूरत है। क्योंकि हो सकता है कि; आपके साथ भी कुछ ऐसा फ्रॉड हो सकता है।
शिमला. सस्ती चीजों का लालच अकसर जेब पर डाका डाल जाता है। इसलिए कभी भी सस्ता माल समझकर किसी भी ऐरी-गैरी ई-कॉमर्स कंपनी से ऑनलाइन ऑर्डर न करें। वर्ना चपत लग सकती है, जैसा कांगड़ा के लंच क्षेत्र में रहने वाले इस शख्स को लगी।
यहां रहने वाले चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि; उन्होंने एक कंपनी से टच स्क्रीन मोबाइल फोन ऑर्डर किया था। कंपनी की वेबसाइट पर मोबाइल की कीमत बाजार से काफी कम यानी मात्र 3500 रुपए बताई गई थी। इसी लालच में उसने एक मोबाइल ऑर्डर कर दिया। पेमेंट भी ऑनलाइन कर दिया।
कुछ दिन बाद कंपनी से उसके घर कोरियर आया। जब उसने खुशी-खुशी पैकेट खोला, तो उसके होश उड़ गए। पैकेट में एक पत्थर और अत्यंत सस्ता और घटिया क्वालिटी का लोकल फोन रखा हुआ था। जब उसने कंपनी के फोन पर संपर्क किया, तो मालूम चला उसे ब्लॉक किया जा चुका था।