सार

11-12 मार्च को भी पीएम गुजरात आए थे। तब उन्होंने पंचायती राज सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। जीएमडीसी मैदान पर एक मेगा कार्यक्रम भी हुआ था। उस वक्त प्रधानमंत्री के इस दौरे को विधानसभा चुनाव में भाजपा का शंखनाद माना गया था।

अहमदाबाद : गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022) होने हैं। ऐसे में सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी की तरफ से मिशन 150 प्लस पर काम किया जा रहा है। यही कारण है कि पार्टी के दिग्गज नेता लगातार राज्य के दौरे पर हैं। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ गुजरात आने वाले हैं। उनका यह दौरा 28 मई को होगा। पीएम कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसकी जानकारी राज्य सरकार की तरफ से दी गई है।

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
इस दौरे पर पीएम मोदी और अमित शाह कई सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक 28 मई को सुबह 10 बजे पीएम राजकोट की जसदण तहसील पहुंचेंगे। यहां वे अटकोट गांव में श्री पटेल सेवा समाज द्वारा निर्मित एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। अस्पताल के प्रबंध न्यासी डॉ. भरत बोघारा ने जानकारी देते हुए बताया  कि राजकोट-भावनगर राजमार्ग पर बने केडी परवाडिया मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण 40 करोड़ की लागत से कराया गया है। 200 बिस्तर वाले इस अस्पताल के बनने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी।

सहकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम
इस दौरान पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे और गुजरात  की जनता तक अपनी बात पहुंचाएंगे। 28 मई की शाम को प्रधानमंत्री गांधीनगर में सहकार सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां अलग-अलग सहकारी समितियों के करीब 10 हजार निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे और उनसे चर्चा भी करेंगे। 

द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे शाह
वहीं, अमित शाह 28 मई की सुबह सबसे पहले द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे। वहां पूजा-पाठ करने के बाद वे पास में ही स्थित तटीय पुलिस अकादमी में ट्रेनी से संवाद करेंगे। इसके बाद गांधीनगर पहुंचेंगे और पीएम मोदी के साथ सहकार सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह पंचामृत डेयरी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पंचमहल जिले के गोधरा में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

गुजरात को सौगात
राज्य सरकार की तरफ से कार्यक्रम की जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक शाह खेड़ा जिले के नाडियाड कस्बे में भी जाएंगे। पुलिस विभाग के लिए राज्य में बनाए गए 57 आवासीय और गैर-आवासीय भवनों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में एक खेल परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में भी पहुंचेगे और शाम को मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL का फाइनल मैच देखेंगे।

इसे भी पढ़ें-PM मोदी का गुजरात दौरा: खेतों से दौड़कर स्वागत करने पहुंचे लोग, छतों-सड़कों पर उमड़ पड़ा हुजूम

इसे भी पढ़ें-गुजरात के सिख किसानों से आज मुलाकात करेंगे PM मोदी, पाक बॉर्डर पर बसे किसानों का जानेंगे हाल