सार

सेना ने सर्च ऑपरेशन करने के लिए पूरे गांव की घेराबंदी कर दी है। गांव की तरफ आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर. पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।सेना को पुलवामा के तुललुहल गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है। सेना ने सर्च ऑपरेशन करने के लिए पूरे गांव की घेराबंदी कर दी है। गांव की तरफ आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। हर घर को चेक किया जा रहा है।

बता दें, शोपियां जिले में रविवार को सेना के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए थे। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, शोपियां के दरमदोरा गांव में 4 आतंकवादियों को मार गिया गया। ये सभी लोकल थे। ये इस्लामिक स्टेट से जुड़ा अंसार गजवात-उल-हिंद संगठन से थे। 24 मई को सुरक्षाबलों ने अंसार गजवात-उल-हिंद के चीफ जाकिर मूसा को पुलवामा जिले के त्राल में ढेर किया था।