सार
कौल ने कहा, ‘‘यह सभी को स्पष्ट होना चाहिए की विस्थापित पंडित को वापस घाटी लौटना ही होगा। सरकार जल्द इस संबंध में कदम उठाएंगे।’’ कौल खुद भी एक कश्मीरी पंडित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘घाटी में स्थिति बेहतर हुई है, विशेषकर पिछले साल धारा 370 हटाए जाने के बाद। कश्मीरी पंडितों को सम्मानपूर्वक वापस जाना होगा। ’’
जम्मू. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार विस्थापित कश्मीरी पंडितों को घाटी में सुरक्षित माहौल में सम्मानपूर्वक तरीके से वापस लाने की दिशा में काम कर रही है। भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने विस्थापित पंडितों से घर लौटने को तैयार रहने को भी कहा, जो पिछले तीन दशक से वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
कश्मीरी पंडितों को वापस घाटी लौटना होगा
कौल ने कहा, ‘‘यह सभी को स्पष्ट होना चाहिए की विस्थापित पंडित को वापस घाटी लौटना ही होगा। सरकार जल्द इस संबंध में कदम उठाएंगे।’’ कौल खुद भी एक कश्मीरी पंडित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘घाटी में स्थिति बेहतर हुई है, विशेषकर पिछले साल धारा 370 हटाए जाने के बाद। कश्मीरी पंडितों को सम्मानपूर्वक वापस जाना होगा। ’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(प्रतिकात्मक फोटो)