सार
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और अगले वित्तीय वर्ष के लिए राज्य का बजट
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और अगले वित्तीय वर्ष के लिए राज्य का बजट, सत्र के पहले दिन ही पेश किया जाएगा। यह घोषणा गुरुवार को यहां की गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि बजट सत्र 24 फरवरी को शुरू होगा और 31 मार्च को समाप्त होगा। इस सत्र में 26 बैठकें होंगी।
इसमें कहा गया कि सत्र के पहले दिन वित्त वर्ष 2020-21 का बजट उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। उनके पास ही वित्त मंत्रालय का प्रभार है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)