सार
कोरोना के कहर से कोई नहीं बच पा रहा है। एक बार अगर गलती से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क आ गए या उसको छू लिया तो समझों आपको भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। लेकिन गुजरात में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कोरोनाग्रस्त महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें एक नवजात कोरोना पॉजिटिव है तो दूसरा बच्चा निगेटिव। इस तरह के अनोखे के मामले को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं।
मेहसाणा. गुजरात में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कोरोनाग्रस्त महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिसमें एक नवजात कोरोना पॉजिटिव है तो दूसरा निगेटिव। इस तरह के अनोखे मामले को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं।
बच्चे की रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हैरान
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला वडनगर के एक निजी हॉस्पिटल में देखने को मिला। जहां शनिवार को संक्रमित मां ने इन बच्चों को जन्म दिया था। डॉक्टर ने दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे। सोमवार शाम को आई रिपोर्ट को देखकर डॉक्टर चौंक गए। एक ही मां के बच्चों की अलग-अलग रिपोर्ट कैसे हो सकती है।
इस तरह का यह पहला मामला
डॉक्टरो ने ऐसे में महिला के दूसरे बच्चे के सैंपल को एक बार फिर से जांच के लिए भेजी है। वहीं हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट एचडी पालेकर ने बताया कि रिपोर्ट संदिग्ध हो सकती है। गुजरात में इस तरह का यह पहला मामला है। दोनों बच्चों को अभी मां ने फीडिंग भी नहीं कराई है, अब दो दिन बाद दूसरी रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई पता चल सकेगी।